Naresh Meena on Rajkumar Roat : देवली-उनियारा। राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी पूरी ताकत से चुनावी प्रचार में जुट गए है( इसी बीच टोंक जिले की देवली उनियारा विधानसभा सीट हॉट सीट बन गई है। यहां नरेश मीणा (Naresh Meena) के निर्दलीय दौर पर मैदान में उतरने के बाद यहां के समीकरण पूरी तरह बदल गए है। इस सीट पर हनुमान बेनीवाल, रविंद्र सिंह भाटी के समर्थन के बाद भारत आदिवासी पार्टी ने समर्थन कर दिया था। लेकिन अब राजकुमार रात ने फिर एक बार बड़ा बयान दे दिया है। अब राजकुमार रोत खुद देवली उनियारा में नरेश मीणा के लिए रैली करने वाले है। जी हां, यह बात राजकुमार रोत ने खुद कही है….आइए जानते है कि आखिर यह पूरा मामला क्या है?
नरेश मीणा की रैली में शामिल होंगे राजकुमार रोत
दरअसल देवली उनियारा विधानसभा सीट पर नरेश मीणा ( (Naresh Meena)) के निर्दलीय दौर पर मैदान में उतरने के बाद यह सीट हॉट सीट बन गई है। इस सीट पर नरेश मीणा ने भाजपा और कांग्रेस की मुश्किल बढ़ा दी है और अब इस सीट पर बड़े-बडे निर्दलीय नेता भी नरेश मीणा के समर्थन में उतर गए है। इसके आलापा हनुमान बेनीवाल की आरएलपी और भारत आदिवासी पार्टी का भी नरेश मीणा को समर्थन मिल गया है। इसी बीच अब राजकुमार रोत ने बडा बयान देकर भाजपा कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है। राजकुमार रोत ने अब खुलकर बोल दिया है कि “नरेश मीणा ने हमसे समर्थन मांगा था, इसलिए हम उन्हें समर्थन दे रहे हैं। मैं दोनों सीटों पर प्रचार में व्यस्त हूं लेकिन कोशिश करूंगा कि उनके प्रचार में जाऊं। मदलब साफ है कि मौका मिलते ही रोजकुमार रोत देवली उनियारा में नरेश मीणा के लिए रैली करने पहुंच जाएंगे।
यह भी पढ़ें:- Deoli-Uniyara by-election : नरेश मीणा को हेलीकॉप्टर दे गया ये नेता, बीजेपी-कांग्रेस के उड़े होश
“5 पांडव” वाला एक पोस्टर वायरल
हाल ही में नरेश मीणा ( (Naresh Meena)) का इस बीच नरेश मीणा का “5 पांडव” वाला एक पोस्टर वायरल हुआ था। जिसमें नरेश मीणा को राजकुमार रोत, हनुमान बेनीवाल, रविंद्र सिंह भाटी और चंद्रशेखर आजाद के साथ दिखाया गया है। इसके माध्यम से नरेश मीणा ने भारत आदिवासी पार्टी, आरएलपी और आजाद समाज पार्टी के साथ रविंद्र सिंह भाटी से भी चुनाव में समर्थन मांगा था। समर्थन मांगने के बाद हनुमान बानीवाल ने भी नरेश मीणा के लिए प्रचार करने की बात कही थी। वही इसके बाद रविंद्र सिंह भाटी, और भारत आदिवासी पार्टी ने भी समर्थन का ऐलान कर दिया था। अब राजकुमार रोत ने चुनाव प्रचार करने की बात कही है।
कांग्रेस और बीजेपी की बढ़ी टेंशन
हरीश मीणा के सांसद बनने के बाद खाली हुई देवली सीट से कांग्रेस ने कस्तूर मीणा को मैदान में उतारा है। नरेश मीणा ( (Naresh Meena)) यहीं से टिकट मांग रहे थे। लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया। अब बगावत के बाद उन्होंने कांग्रेस की मुसीबत बढ़ा दी है। पार्टी के वोट बैंक में सेंधामारी की स्थिति में कांग्रेस को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। लेकिन अब इस सीट पर जो समीकरण बन रहे है। उससे भाजपा और कांग्रेस की हवा टाइट हो गई है। एक के बाद एक सभी बड़े नेता नरेश मीणा के समर्थन में उतर गए है, जिससे नरेश मीणा की टीम दिनो-दिन मजबूत होती जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।