Rajasthan Politics : आदिवासी समाज के लिए दिए अपने विवादित बयान को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) कुछ दिनों से चर्चाओं में बने हुए है। उनके बयान पर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। दिलावर के बयान के विरोध में बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत उन पर हमलावर है। भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद राकुमार रोत बीती रात दिलावर के डीएनए सैंपल की जांच के बयान के विरोध में उनके आवास पर पहुंच गए।
राकुमार रोत (Rajkumar Rot) ने मंत्री दिलावर को डीएनए के लिए ब्लड सैंपल देने का प्रयास किया। रोत अपने समर्थकों के साथ दिलावर के आवास की तरफ बढ़ने लगे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। ऐसे में सांसद रोत ने अंत में पुलिस कर्मियों के सहयोग से ही अपना ब्लड सैंपल सौंप दिया।
पूरे मामले पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Education Minister Madan Dilawar) ने कहा, ‘इस देश में रहने वाले सभी लोग आदिवासी है। आदिवासी सबसे श्रेष्ठ है।’ मंत्री जी के इस बयान को उनके आदिवासियों के लिए दिए गए विवादित बयान पर यू-टर्न (Madan Dilawar U-Turn) के तौर पर देखा जा रहा है।
“बीएपी के नेता अपने आप को हिंदू नहीं मानते तो, उन्हें डीएनए टेस्ट कर देखना चाहिए कि वह हिंदू के बेटे हैं या नहीं।”
भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर 30 जून रविवार को जयपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में रह रहे सभी जाति के लोग आदिवासी रहे है। अनादि काल से इस देश में रह रहे लोग आदिवासी है, मैं भी आदिवासी हूं। देश के ब्राह्मण, राजपूत और सभी वर्ग के लोग आदिवासी रहे है। दिलावर ने आगे कहा कि, आदिवासी हमेशा से पूज्यनीय रहे है। देश में रहने वाले सभी आदिवासियों का हम सम्मान करते है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…