जयपुर। @RajPoliceHelp : अब राजस्थान पुलिस आपके पास तुरंत पहुंचेगी क्योंकि इसको लेकर भजन लाल सरकार की राजस्थान ने पुलिस (Rajasthan Police) नया कदम उठाया है। राजस्थान पुलिस का यह कदम बहुत ही शानदार और कारगर साबित होने वाला है। क्योंकि किसी भी आपात स्थिति में होने पर अब आप सिर्फ 2 स्टेप में राजस्थान पुलिस तक तुरंत सूचना पहुंचा सकते हैं। इस नए कदम को लेकर राजस्थान पुलिस ने ट्वीट (Rajasthan Police Tweet) करते हुए सूचना दी है। राजस्थान पुलिस से आमजन कैसे तुरंत सहायता प्राप्त कर सकते हैं इसका तरीका भी पुलिस ने अपने ट्वीट में बताया है।
यह भी पढ़ें: अब नहीं बचेंगे Paper Leak करने वाले, Bhajan Lal Sarkar ने SIT को दिया ये आदेश
पुलिस को ट्वीट कर तुरंत प्राप्त करें सूचना
राजस्थान पुलिस ने ट्वीट (Rajasthan Police Tweet) किया है जिसमें लिखा है कि ’आमजन के लिए सेवाओं को और विकसित करते हुए डिजिटल माध्यमों से नागरिकों और पुलिस के बीच एक मजबूत सेतु बनाने का विनम्र प्रयास। इस डिजिटल माध्यम से कानून व्यवस्था से संबंधित आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान।’ पुलिस ने यह बताया है कि किस तरह आप ट्विटर के जरिए तुरंत राजस्थान पुलिस से सहायता (Rajasthan Police Help) प्राप्त कर सकते हैं।
आमजन के लिए सेवाओं को और विकसित करते हुए डिजिटल माध्यमों से नागरिकों और पुलिस के बीच एक मजबूत सेतु बनाने का विनम्र प्रयास। इस डिजिटल माध्यम से कानून व्यवस्था से संबंधित आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान। pic.twitter.com/RGGpWM3G7I
— Jaipur Police (@jaipur_police) February 7, 2024
यह भी पढ़ें: रामस्वरूप मीना ने बढ़ाया Kota Police का मान, Bhajan Lal Sarkar ने किया पदोन्नत
पुलिस से सहायता प्राप्त करने के लिए ऐसे करें ट्वीट
राजस्थान पुलिस से तुरंत सहायता प्राप्त करने के लिए आप को ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाना है। यदि आपका ट्विटर पर पहले से अकाउंट है तो राजस्थान पुलिस के हेल्प डेस्क @RajPoliceHelp को टैग करते हुए ट्वीट करें। इसके बाद राजस्थान पुलिस तुरंत एक्शन में आते हुए आपकी सहायता के पहुंच जाएगी।
1. ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाएं, या अपने ट्विटर हैंडल पर जाएं।
2. किसी भी प्रकार के आपराधिक मामले से अवगत कराने के लिए @RajPoliceHelp टैग कर ट्वीट करें।