जयपुर। राजस्थान में भाजपा से चुनाव जीतकर आए विधायक Rajyavardhan Singh Rathore ने चुनाव जीतते ही बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि 'माफियाओं को नाश्ते में खा जाउंगा'। दरअसल, राज्यवर्धन सिंह ने जयपुर की झोटवाड़ा विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव जीता है जिसके बाद यह ऐलान किया है। RAJYAVARDHAN RATHORE ने कहा कि 'माफिया, उनको ये नहीं पता कि मैं माफिया को नाश्ते में खाता हूं, जितने भी माफिया हैं यहां पर कान खोलकर सुन लें इस आवाज को रोक सकते हो तो रोक लो, और नहीं रोक पाए तो नाश्ते में खाऊंगा माफिया को, नाश्ते में खाऊंगा माफिया को, ढूंढ ढूंढ के निकालूंगा, खड्डे से खोदकर बाहर निकालूंगा, कानून के कागज से इस माफिया को खत्म कर दूंगा, इन माफियाओं को रोक के दिखा दो'।
देखें वीडियो—
यह भी पढ़ें: बाबा बवाल है! चुनाव जीतते ही रौद्र रूप में आए बालमुकुंदाचार्य, देखें किसें धमकाया
राज्यवर्धन सिंह 50167 वोटो से जीते
आपको बता दें भाजपा विधायक RAJYAVARDHAN RATHORE झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 147913 वोट मिले हैं। उन्होंने 50167 वोटों से जीत दर्ज की है। राज्यवर्धन पहले से सांसद थे और राजस्थान विधानसभा चुनावों में उन्होंने विधायक का चुनाव लड़ा और शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस के अभिषेक चौधरी को हराया है। वहीं, भाजपा से बागी आसु सिंह सुरपुरा को भी मात दी है।
यह भी पढ़ें: गजब की खूबसूरत हैं BJP की मुस्लिम MLA नौक्षम चौधरी, बोलती हैं 10 भाषाएं, देखें वीडियो
सेना में कर्नल रह चुके हैं Rajyavardhan Singh Rathore
राज्यवर्धन सिंह भारतीय सेना में कर्नल रह चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि वो ओलंपिक खेलों में शूटिंग में भारत को रजत पदक दिलाकर देश का मान बढ़ा चुके हैं। सेना से रिटायर होने के बाद अब राज्यवर्धन सिंह राजनीति में सक्रिय हैं और अपनी अहम भूमिका रखते हैं। राज्यवर्धन के देश प्रेम और काम को देखते हुए ही भाजपा ने उन्हें अपनी पार्टी से उम्मीदवार बनाया और संसद तक पहुंचाया। राठौड़ अब राजस्थान की राजनीति में अपनी बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं।