- टिकैत ने बताए देश में दो तरह के हिंदू
- भाईचारा बनाए रखने के लिए हुई महापंचायत
- नूंह में रैली निकालने को अड़े टिकैत
अलवर। किसान नेता राकेश अलवर के बड़ौदा में आयोजित सर्वधर्म महासभा में शामिल हुए। इस दौरान टिकैत ने जो बयान दिया उससे राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई है। राकेश टिकैत ने अपने बयान से भाजपा पर निशाना साधा है। सामाजिक भाईचारा रखने वाली यह महासभा हिंदुओं में दो फाड़ करती नजर आई।
यह भी पढ़े: भीनमाल की सड़कों पर खुला घूम रहा यमदूत, मचाया मौत का तांडव
टिकैत ने बताए देश में दो तरह के हिंदू
बड़ौदा में हुई सर्वधर्म महापंचायत के दौरान राकेश टिकैट ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि देश में दो तरह के हिंदू हैं।देश मे दो तरह के हिंदू हैं। एक तो नागपुर से संचालित हिंदू है तो दूसरी ओर भारतीय हिंदूइस विवादित बयान के बाद एक बार फिर से टिकैत चर्चा में बने हुए है। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि सत्ता पर आसीन लोग बहुत खतरनाक हैं। देश में विपक्षी एकता बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़े: कुर्सी मिलते ही बगावत पर उतरी मुनेश गुर्जर, मंत्री खाचरियावास के खिलाफ खोला मोर्चा
भाईचारा बनाए रखने के लिए हुई महापंचायत
हरियाणा में नूंह के दंगों के बाद सामाजिक सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने के लिए अलवर के बड़ौदा में सर्वधर्म महासभा का आयोजन किया गया। किसान और आमजन के लिए बडौदामेव के शीतल में हुई महापंचायत बहुत खास रही। यह महापंचायत संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आयोजित की गई। इस दौरान आमजन से भाईचारा बढ़ाने के लिए चर्चा की गई। एक विचार को मंच के रूप में सामने रखा गया।
नूंह में रैली निकालने को अड़े टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यदि हरियाणा में धारा 144 के बीच हिंदू संगठनों को जुलूस निकालने की छूट दी गई, तो हम भी वहां रैली निकालेंगे। इस महासभा में राजस्थान,हरियाणा,पंजाब व यूपी के किसान और आमजन पहुंचे। इस महा पंचायत में पूर्व राजयपाल डॉ. सत्यपाल मलिक, गुरनाम सिंह चढूनी किसान नेता राकेश टिकैत, डॉ. दर्शनपाल, मौलाना अरशद, राजाराम मील, रामलखन मीणा, समय सिंह यादव, जितेंद्र मीणा सहित हर्ष छिकारा मौजूद थे।