टोंक। भाजपा भले ही राजस्थान में सीएम फेस को रिवील करने पर पीछे हट रही है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थक अब और भी सक्रिय हो रहे हैं। वसुंधरा को CM फेस घोषित करने की मांग और भी तेज हो गई है। प्रदेश के टोंक जिले में वसुंधरा राजे के समर्थक CM चेहरा घोषित कराने के लिए विशेष अभियान चलाने जा रहे हैं। इस अभियान के तहत वसुंधरा राजे को उनके समर्थक रक्षा सूत्र भेजेंगे।
यह भी पढ़े – रक्षाबंधन पर भाई-बहनों के बीच प्यार भरे बंधन को हाथों पर सजाने के लिए लगाएं ये बेस्ट डिजाइन
60 हजार रक्षा सूत्र भेजे जाने का लक्ष्य
वसुंधरा समर्थक मंच की संयोजक नीलिमा सिंह आमेरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजित कर इस विशेष अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होनें बताया कि रक्षाबंधन के मौके पर हर जिले से वसुंधरा राजे को रक्षा सूत्र भेजे जाएंगे। उन्होनें बताया कि इस अभियान में 60 हजार रक्षा सूत्र भेजे जाने का लक्ष्य रखा है। 6 अगस्त को अभियान की शुरुआत करने के साथ ही प्रदेश के 33 जिलों में करीब 10 हजार किलोमीटर की यात्रा कर महिला कार्यकर्ताओं को अभियान के बारे में जागरूक किया।
यह भी पढ़े – Raksha Bandhan 2023: राखी पर CM गहलोत का बहनों को तोहफा, फ्री रोड़वेज यात्रा का किया ऐलान
अभियान के लिए हर जिले से बनाया प्रभारी
नीलिमा सिंह आमेरा ने बताया कि 33 जिलों से रक्षासूत्र भेजे जाएंगे। इसके लिए हर जिले से प्रभारी बनाए गए हैं। जो वहां से भाजपा महिला कार्यकर्ताओं के रक्षा सूत्र एकत्रित कर उन्हें भेजेंगे। इसके लिए सभी जिलों में जाकर भाजपा महिलाओं से संपर्क किया गया। ये प्रभारी अपने जिले से रक्षा सूत्र एकत्रित करेंगे। उसके बाद तय की गई दिनांक पर जिले के प्रतिनिधि जयपुर पहुंचेंगे। सभी प्रतिनिधि अपने-अपने जिलों की राखी बांधकर अपनी भावनाओं से अवगत कराएंगे। इस अभियान के माध्यम से वसुंधरा राजे समर्थक भाजपा के शीर्ष नेतृत्व तक अपनी बात पहुंचाकर वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की मांग करेंगे।
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…