जयपुर। रक्षाबंधन (Rakshabandhan) के त्योहार पर राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एकबार फिर से महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। इसके तहत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य की वीरांगनाओं को मैसेज भेजते हुए 2100 रुपये और मिठाई के साथ अन्य चीजों का तोहफा दिया है। इसको लेकर राजस्थान के सैनिक कल्याण विभाग ने भी आदेश भी जारी कर दिए हैं।
राजस्थान की वीरांगनाओं को तोहफा
राज्य के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) की ओर से प्रत्येक वीरांगना को 2100 रुपये, मिठाइयों की टोकरी, श्रीफल और शॉल देकर सम्मानित किया जा रहा है। अब वीरांगनाओं के घर जाकर सरकार के मंत्री, विधायक या प्रतिनिधि प्रदेश की वीरांगनाओं के घर जाकर उन्हें मुख्यमंत्री की तरफ से सम्मानित करेंगे।
यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर CM भजनलाल का महिलाओं को तोहफा, फ्री करें बस यात्रा
भजनलाल शर्मा ने किया ट्विट
इसको लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने लिखा रक्षाबंधन (Rakshabandhan) के पावन पर्व के अवसर पर राजस्थान की सभी वीरांगनाओं को प्रणाम करता हूँ। रक्षाबंधन के अवसर पर मैं सभी वीरांगना माताओं-बहनों को सम्मान स्वरूप 2100/- रुपये, शॉल, श्रीफ़ल और राखी की मिठाई भेजकर सभी प्रदेशवासियों की ओर से नमन करता हूँ।
CM भजनलाल ने दिया ये आश्वासन
राज्य की वीरांगनाओं को सम्मानित किए जाने पर सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है। उन्होंने लिखा, “रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर मैं राजस्थान की सभी वीरांगनाओं को प्रणाम करता हूँ। रक्षाबंधन के अवसर पर मैं सभी वीरांगना माताओं-बहनों को सम्मान स्वरूप 2100/- रुपये, शॉल, श्रीफ़ल और राखी की मिठाई भेजकर सभी प्रदेशवासियों की ओर से नमन करता हूँ। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि प्रदेश सरकार और सभी आमजन आपके सम्मान और सुरक्षा लिए हमेशा आपके साथ मौज़ूद रहेंगे।
टेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।