जयपुर। : राजस्थान की भजनलाल सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए Rakshabandhan Free Bus सर्विस देने का बड़ा तोहफा दिया गया है। राज्य सरकार की तरफ से रक्षाबंधन के पर्व पर राज्य की माताएं और बहनें पूरे प्रदेश में सरकारी रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकती हैं। राजस्थान की महिलाएं भाइयों को राखी बांधने जाने और वापस आने के लिए फ्री में रोडवेज की बसों से यात्राएं कर सकती हैं। हालांकि, सरकार द्वारा यह सुविधा राज्य की सीमा के अंदर ही दी जा रही है। राजस्थान में बहनें राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की राज्य की सीमा में संचालित सभी श्रेणी की बसों (वातानुकूलित, वोल्वो एवं अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों के अतिरिक्त) में निःशुल्क यात्रा कर सकती हैं।
Rakshabandhan Free Bus सर्विस की घोषणा 19 अगस्त को ही कर दी गई थी जिसको लेकर आज फिर से अपडेट जारी किया गया है। परिवहन विभाग ने इसको लेकर तैयारियां भी कर ली हैं। राखी पर महिलाओं की फ्री बस यात्राओं (Free Bus Service For Women) के लिए अतिरिक्त बसों का इंतजाम भी किया गया है।
यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, करें ये आसान उपाय
राजस्थान की भजनलाल सरकार द्वारा Rakshabandhan Free Bus सर्विस रक्षाबंधन के दिन ही दी जा रही है। आपको बता दें कि राजस्थान में चाहे बीजेपी की सरकार हो या कांग्रेस की, महिलाओं को रक्षाबंधन के त्योंहार पर राजस्थान रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा करने की छूट दी जाती रही है। इसी के तहत भजनलाल सरकार ने भी यह छूट जारी रखते हुए परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। अब 19 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर राजस्थान की सीमा में यात्रा करने वाली माताओं और बहनों से रोड़वेज की बसों में किराया नहीं लिया जाएगा।
19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को राजस्थान रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा के लिए भजनलाल सरकार ने परिवहन विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं जिन पर अब अमल किया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि माताओं और बहनों को यात्रा में परेशानी नहीं हो इसके लिए अतिरिक्त बसें भी चलाई जा रही हैं। इस निर्णय को लेकर कार्यकारी निदेशक डॉ. ज्योति चौहान की तरफ से भी निर्देश भी जारी कर दिए है। इन निर्देशों के अनुसार रक्षाबंधन पर महिलाओं को 19 अगस्त रात्रि 11:59 तक रोडवेज की सभी श्रेणी (वातानुकूलित, वॉल्वों और अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों के अतिरिक्त) की बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…