- फ्री बस सेवा राजस्थान में
- गहलोत सरकार का बड़ा ऐलान
- राखी पर बहनों को दो दिन तोहफा
जयपुर। रक्षाबंधन का मुहूर्त बुधवार रात का था। जिसे देखते हुए राजस्थान सरकार ने प्रदेशभर की बहनों के लिए गुरुवार को भी रोडवेज बसों में फ्री सफर का ऐलान कर दिया है। जिससे यह सुविधा बहनों को 31 अगस्त को भी मिलेगी। बुधवार दोपहर यह घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ट्वीट कर की थी। जिसके थोड़ी देर बाद ही राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल ने भी इस सुविधा के आदेश जारी कर दिए थे। जिसमें महिलाओं को 31 अगस्त रात्रि 11.59 बजे तक साधारण व एक्सप्रेस स्पीड बसों में निशुल्क सफर करने की सुविधा दी जानी थी।
आज राजस्थान के अलग-अलग शहरों में ये हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
महिलाओं को होगी आसानी
राजस्थान में सरकार की ओर से फ्री बस सेवा की सुविधा हर साल राखी पर दी जाती है। यह एक दिन के लिए आदेश होते हैं। इस बार राखी बांधने का मुहूर्त रात 9 बजे करीब होने के कारण बहनों के आने जाने को लेकर परेशानी को देखते हुए यह आदेश दिए गए। राखी पर सरकार की ओर से मिली इस सुविधा से रोडवेज बसों में फ्री सफर को 31 अगस्त की रात तक रहेगा। जिससे रात 11.59 बजे तक रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस स्पीड वाली बसों में राजस्थान के अंदर महिलाएं फ्री सफर कर सकती हैं।
Rajasthan Premier League 2023: भीलवाड़ा और कोटा के नाम रहा RPL का चौथा दिन, मिली रोमांचक जीत
गहलोत ने क्यों दिया दो दिन का तोहफा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राखी के दिन ही सोशल मीडिया पर बताया कि हमारी माताएं, बहन और बेटियों 30 और 31 दोनों दिन यात्रा करने का लाभ मिलेगा। इन दोनों दिन बालिकाओं और महिलाओं को राजस्थान रोडवेज की हर श्रेणी वाली बस में फ्री सफर की सुविधा मिलेगी।
सोशल मीडिया का रहा बड़ा हाथ
बहनों को दो दिनों के लिए सरकार की ओर से बस के किराये में मिलने वाली छूट के पीछे कई कारण रहे। इसमें एक ओर तो ज्योतिषियों की ओर राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त 30 अगस्त रात 9 बजे बाद का बताना रहा। वहीं इसके बाद से सोशल मीडिया पर हो रही मैसेज की बरसात भी एक कारण रही। जिसमें दूर की इलाकों से आने वाली महिलाओं को इससे आने जाने वाली परेशानी को बताया जा रहा था। इसमें यात्रा का पूरा लाभ न मिल पाने और किराया देने की बाते भी हो रही थी। जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।