Ramadan Jumma Mubarak : माहे रमज़ान चल रहा है। 21 मार्च 2024 को दसवां रोजा रखा गया है। आज Ramadan Ka Dusra Jumma है। जुम्मे का दिन मुसलमानों के लिए सबसे खास माना जाता है। रमज़ान का जुम्मा तो मतलब और भी ज्यादा अहमियत वाला है। कोई भी मुस्लिम अगर तीन जुम्मे लगातार छोड़ देता है तो वह ईमान से खारिज हो जाता है। सोशल मीडिया के दौर में आजकल एक दिन पहले से ही जुम्मा मुबारक के स्टेटस और शायरी शेयर किये जाते हैं। इन 5 Ramadan Jumma Mubarak wishes को आप अपने मुस्लिम मित्रों को भेज सकते हैं। हम आपके लिए रमजान के दूसरे जुम्मे के मुबारक संदेश हिंदी में लाएं हैं ताकि आप अपने मुस्लिम मित्रों को रमजान के दूसरे जु्म्मे की शुभकामना हिंदी में भेज सकें। हमें इसी तरह अपनी दुआओं में इसी तरह शामिल रखें।
यह भी पढ़ें: Jumme ki Dua: जुम्मे के दिन मुसलमान ये दुआ पढ़ें, 80 साल के गुनाह पत्तों की तरह झड़ जाएंगे!
1. “अब भी वक्त है अल्लाह से कर लो यारी”
रहमत के बाद अब मगफिरत की है बारी,
अब भी वक्त है अल्लाह से कर लो यारी।
वरना ये रमजान भी ऐसे ही गुजर जाएगा,
बाद में पछताओगे, दिल में रहेगी बेकरारी।।
“रमज़ान का दूसरा जुम्मा मुबारक हो”
2. “माफी मैं तुझसे अब मांगता हूं इलाही”
मगफिरत की तलब मांगता हूं इलाही,
माफी मैं तुझसे अब मांगता हूं इलाही।
हो गई अनजाने में कई गलतियां मुझसे,
अता करता है तू जब मांगता हूं इलाही।।
“रमज़ान का दूसरा जुम्मा मुबारक हो”
3. “बेशक ऐ मेरे रब तूने ही मुझको जिंदा किया’
मेरे गुनाहों ने मुझको हर पल शर्मिंदा किया,
बेशक ऐ मेरे रब तूने ही मुझको जिंदा किया।
कैसे करूं शुक्र तेरा समझ नहीं आता कुछ भी,
दिल ये मेरा मुर्दा, तूने ही इसको जिंदा किया।।
“रमज़ान का दूसरा जुम्मा मुबारक हो”
यह भी पढ़ें:Ramadan Jumma 2024: इस बार रमजान के कितने जुम्मे होंगे, तारीख नोट कर लें!
4. “देने वाला है खुद बेनियाज़”
रमजान का दूसरा जुम्मा है आज,
बरकतों का फिर से होगा आगाज।
न रहेगा बाकी कोई बंदा यूं आज,
क्योंकि देने वाला है खुद बेनियाज़।
“रमज़ान का दूसरा जुम्मा मुबारक हो”
5. “रमजान का दूसरा अशरा आ रहा है”
रमजान का दूसरा अशरा आ रहा है,
दिल झूमके नाते मुस्त्फा गा रहा है।
अजब निजाम है ये वक्त का इलाही,
रमजान का पहला अशरा जा रहा है।।
“रमज़ान का दूसरा जुम्मा मुबारक हो”
रमजान का दूसरा जुम्मा कल 22 मार्च 2024 को होगा। इस साल 2024 में रमजान में चार जुम्मे आएंगे। पहला जुम्मा 15 मार्च को था, दूसरा 22 को तीसरा 29 मार्च को तथा अलविदा जुम्मा 5 अप्रैल 2024 को होगा। ईद का चांद 9 या 10 अप्रैल को नजर आ सकता है। आज 21 मार्च को जयपुर में दसवा रोजा रखा गया है।
जयपुर में जामा मस्जिद जौहरी बाजार में स्थित है। अगर आपको यहां रमजान का दूसरा जुम्मा पढ़ना है तो यहां जल्दी ही पहुंच जाएं। 11 बजे के बाद यहां मुस्लिम बंधुओं की भीड़ लगनी शुरु हो जाती है। ऐसे में अपने साथ जानमाज या दरी लेकर जाएं। और हां, घर से वुजू करके जाए ताकि वहां ज्यादा परेशानी न हो। रमजान का तीसरा जुम्मा 29 मार्च 2024 को आएगा। अलविदा जुम्मा के दिन जयपुर में नमाजियों की तादाद बहुत ज्यादा रहती है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…