जयपुर। Ramdevra Mela राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) जिले में चल रहे रामदेवरा मेले (Ramdevra Mela) में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। यह मेला पूरे सितम्बर महीने चलेगा. इसी के चलते रेलवे ने यात्रियों के लिए रेल सेवाओं में बदलाव किया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे द्वारा रामदेवरा में आयोजित वार्षिक मेले में होने वाले अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए भगत की कोठी- आशापुरा गोमट- भगत की कोठी, रामदेवरा-मारवाड़ जं.-रामदेवरा, लालगढ-रामेदवरा-लालगढ एवं श्रीगंगानगर-रामदेवरा-श्रीगंगानगर मध्य स्पेशल रेलसेवाएं संचालित की जा रही है.
यह भी पढ़ें : Trinetra Ganesh Ji : यहां पर है दुनिया का सबसे पहला गणेश मंदिर, पूरे परिवार के साथ विराजमान है त्रिनेत्र गणेशजी की मूर्ति
रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल रेल समय परिवर्तन
रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल रेलसेवा के टाइम में बदलाव किया गया है. इसके तहत गाडी संख्या 04811, भगत की कोठी- आशापुरा गोमट मेला स्पेशल 8 सितम्बर से 29 सितम्बर तक भगत की कोठी से 1:40 बजे रवाना होकर 5:30 बजे आशापुरा गोमट पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04812, आषापुरा गोमट- भगत की कोठी मेला स्पेशल दिनांक 8 सितम्बर से 29 सितम्बर तक आशापुरा गोमट से :.00 बजे चलकर 9:30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर, मारवाड़ मथानिया, ओसियां, फलौदी और रामदेवरा स्टेशनों पर ठहरेगी.
यह भी पढ़ें : Ganesh chaturthi special: यहां पर विराजमान है बिना सूंड के गणेशजी, मंदिर में जाने के लिए चढ़नी होती है 365 सीढ़ियां
भगत की कोठी-आशापुरा गोमट-भगत की कोठी मेला स्पेशल रेल
गाडी संख्या 04811, भगत की कोठी- आशापुरा गोमट मेला स्पेशल 8 सितम्बर से 29 सितम्बर तक भगत की कोठी से 1:40 बजे रवाना होकर 5:30 बजे आशापुरा गोमट जाएगी. इसी तरह गाडी संख्या 04812, आषापुरा गोमट- भगत की कोठी मेला स्पेशल दिनांक 8 सितम्बर से 29 सितम्बर तक आशापुरा गोमट से 6:00 बजे रवाना होकर 9:30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर, मारवाड़ मथानिया, ओसियां, फलौदी और रामदेवरा स्टेशनों पर ठहरव करेगी.
यह भी पढ़ें : मोती डूंगरी पर ही क्यों बनाया गया गणेश मंदिर, जानिए सेठ जय राम पल्लीवाल, मूर्ति और बैलगाड़ी का अनोखा कनेक्शन
गाडी संख्या 04814, रामदेवरा-मारवाड़ जं. मेला स्पेशल रेल
रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 04814, रामदेवरा-मारवाड़ जं. मेला स्पेशल 15 सितम्बर से 29 सितम्बर तक रामदेवरा से 14:00 बजे रवाना होकर 20:00 बजे मारवाड़ जं. पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04813, मारवाड़ जं.-रामदेवरा मेला स्पेशल 15 सितम्बर से 29 सितम्बर तक मारवाड़ जं. से 21:00 बजे रवाना होकर 2:00 बजे रामदेवरा पहुंचेगी यह रेलसेवा मार्ग में फलौदी जं.,ओसियां, मारवाड़ मथानिया, जोधपुर, भगत की कोठी और पाली मारवाड़ स्टेशनों पर ठहरव करेगी. रेलवे की गाडी संख्या 04725, लालगढ-रामदेवरा मेला स्पेशल 17 सितम्बर से 26 सितम्बर तक लालगढ़़ से 17.30 बजे रवाना होकर 20.30 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04726, रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल 17 सितम्बर से 26 सितम्बर तक रामदेवरा से 21:00 बजे रवाना होकर 12:20 बजे लालगढ़ पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में कोलायत और फलौदी स्टेशनों पर ठहरव करेगी.
यह भी पढ़ें : Ganesh chaturthi special: अनोखा मंदिर, अपने हाथों में लगाओ गणेशजी की मेहंदी तो फटाफट हो जाती है शादी
श्रीगंगानगर-रामदेवरा-श्रीगंगानगर मेला स्पेशल रेल
गाडी संख्या 04727, श्रीगंगानगर-रामदेवरा मेला स्पेशल दिनांक 16 सितम्बर से 26 सितम्बर तक श्रीगंगानगर से 18:30 बजे रवाना होकर 3:35 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04728, रामदेवरा-श्रीगंगानगर मेला स्पेशल दिनांक 16.9.23 से 26.9.23 तक रामेदवरा से 4:15 बजे रवाना होकर 13:20 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में केसरीसिंहपुर, श्रीकरनपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, जाठूसाना, सूरतगढ, अर्जनसर, महाजन, लूणकरनसर, लालगढ, कोलायत और फलौदी स्टेशनों पर ठहरव करेगी.
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…