जयपुर। राजस्थान सरकार में मंत्री रमेश मीणा ने कांग्रेस वॉर रूम के बाहर मीडिया से बातचीत में किरोड़ी मीणा पर भड़कते हुए कहा कि उन पर 6 मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि पता नहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उन्हें क्यों नहीं गिरफ्तार कर रहे हैं। वो सरकार पर खुलेआम आरोप लगाता घूम रहा है, रोजाना सरकार के खिलाफ कुछ ना कुछ बोलता है।
राजस्थान में BJP को भारी पड़ेगी ED की कार्रवाई, कांग्रेस ने किया इतना बड़ा ऐलान
किरोड़ी की गिरफ्तारी की मांग
हम तो मुख्यमंत्री गहलोत से मांग करेंगे कि ऐसे व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार किया जाए जो दूसरे लोगों पर गलत काम करने के लिए दबाव बनाता है। रमेश मीणा ने कहा कि किरोड़ी का सूर्य अस्त हो चुका है इसलिए वह इस तरह की बयानबाजी करते रहते हैं।
गर्मी की छुट्टियों में सरकारी टीचर्स के आए बुरे दिन, जारी हो रहे नित नए आदेश
वसुंधरा पर लगाए ये आरोप
रमेश मीणा ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा ने वसुंधरा राजे को लेकर पहले क्या-क्या आरोप लगाए थे वह सबको पता है। कैलाश मेघवाल ने भी वसुंधरा राजे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे उन आरोपों का क्या हुआ सब भूल गए क्या।
Ashok Gehlot ने की सौगातों की बारिश, इन समाजों के छात्रावासों को होगी भूमि आवंटित
दोनों नेताओं की अदावत पुरानी
आपको बता दें कि सांसद किरोड़ी लाल मीणा और मंत्री रमेश मीणा के बीच अदावत पुरानी है। ये दोनों नेता कई बार एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर चुके हैं। यह पहला मामला नहीं है जब रमेश मीणा ने किरोड़ी मीणा की गिरफ्तारी की मांग उठाई हो इससे पहले भी पीसीसी में हुई जनसुनवाई के दौरान मंत्री रमेश मीणा ने किरोड़ी लाल मीणा गिरफ्तारी की मांग उठाई थी और कहा था कि पता नहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की क्या मजबूरी है कि वो सांसद किरोड़ी लाल मीणा को गिरफ्तार नहीं करते हैं और ऐसे व्यक्ति को सलाखों के पीछे भेजना चाहिए।