- कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को ब्रेन हेमरेज
- डूडी अचानक बेहोश होकर गिर गए थे
- अशोक गहलोत डूडी को देखने हॉस्पिटल पहुंचे
जयपुर। राजस्थान की राजनीति आज रविवार को काफी हलचलों भरी रही। राजस्थान के कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी (60) को ब्रेन हेमरेज हो गया है। डूडी के ब्रेन हेमरेज की खबर के बाद से उनकी सलामती के लिए सभी बड़े नेताओं ने प्रार्थना की है। डूडी को ब्रेन हेमरेज के दौरान पहले जयपुर में मानसरोवर के प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से उन्हें सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में सीनियर्स डॉक्टर्स की सलाह पर शिफ्ट किया गया है। यहां फिलहाल उनकी सर्जरी की जा रही है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल! 'PM मोदी दारू पीकर रात को 12 बजे कर सकते हैं ये ऐलान'
परिजनों के अनुसार रविवार सुबह डूडी अचानक बेहोश होकर गिर गए थे। बेहोश हालत में तुरंत उन्हें पहले मानसरोवर हॉस्पिट लाया गया, जहां हालत ज्यादा सीरियस होने के कारण उन्हें देखरेख कर रहे डॉ के पैनल के कहे अनुसार एसमएस में रेफर किया। जहां उनका ऑपरेशन होना है। यह ऑपरेशन डॉक्टर्स के लिए काफी चुनौती भरा है क्योंकि डूडी के खून को पतला किए जाने के लिए उन्हें लगातार दवाई दी जा रही है ।
यह भी पढ़ें : अलवर आकर राकेश टिकैत ने हिंदूओं में की दो फाड़, सर्वधर्म महासभा में कही ये बातें
आज ही सीएम गहलोत भी डूडी को देखने मानसरोवर के हॉस्पिटल पहुंचे। जहां उन्होंने डॉक्टर्स और डूडी के परिजनों से भी उनकी सेहत की जानकारी ली। डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि उनके ब्रेन की मिडलाइन में 17MM का डैमेज हुआ है। सीएम ने डूडी की सेहत की जानकारी देते हुए कहा कि उनकी तबीयत नासाज है।