Ramgarh By-election : रामगढ़ उपुचनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर होने जा रही है। यहां से बीजेपी ने सुखवंत सिंह को टिकट दिया है, तो वहीं कांग्रेस की तरफ से दिवंगत विधायक जुबेर खान के बेटे आर्यन खान मैदान में उतार सकते हैं, हालांकि यहां से कौन बाजी मारेगा इस फैसला तो आने वाला वक्त ही बताएंगा।
यह भी पढ़ें : जर्मनी व यूके यात्रा से Rising Rajasthan के लिए क्या लेकर आए CM भजनलाल शर्मा, देखें
आर्यन खान को मिल सकता है बीजेपी का टिकट
बता दें कि आर्यन के नाम की औपचारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस हाईकमान ने आर्यन खान का नाम तय कर लिया है। आर्यन खान ने सोशल मीडिया पर अपना प्रचार कार्यक्रम भी जारी कर दिया है, जिससे यह साफ हो गया है कि मुकाबला बीजेपी के सुखवंत सिंह और कांग्रेस के आर्यन खान के बीच ही होगा। आर्यन खान की उम्मीदवारी की औपचारिक घोषणा सोमवार शाम को रामगढ़ में होने वाली कांग्रेस की बड़ी बैठक में हो सकती है। इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, और पार्टी के अन्य बड़े नेता शामिल हो सकते हैं।
जुबेर खान का निधन होने से खाली हुई सीट
कांग्रेस के विधायक जुबेर खान का हाल ही में निधन हो गया था। ऐसे में स्वाभाविक है कि जुबेर खान के परिवार के प्रति सहानुभूति अधिक रहेगी। कांग्रेस इसी सहानुभूति का फायदा उठाते हुए उनके बेटे आर्यन को चुनाव में उतार रही है। वहीं, बीजेपी ने भी सहानुभूति कार्ड खेलते हुए सुखवंत सिंह को टिकट दिया है, जो जनता के बीच एक मजबूत चेहरा माने जाते हैं। रामगढ़ का यह उपचुनाव कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। एक तरफ कांग्रेस जुबेर खान के बेटे आर्यन खान को सहानुभूति के आधार पर जनता से जोड़ने की कोशिश करेगी, तो दूसरी तरफ बीजेपी भी अपने उम्मीदवार सुखवंत सिंह को मजबूत दावेदार के रूप में पेश कर रही है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।