Jaipur News: शहर के पर्यटन स्थलों पर आकर्षण के लिए लगवाए गए स्टेच्यू से आए दिन चोरी होने के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन इनकी देखभाल के लिए जिम्मेदार घटना से अनजान बन रहे हैं। ऐसे मामलों में पुलिस भी चोरी का मामला दर्ज कर, उस पर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति ही कर रही है। कुछ समय पहले ही बने मानसरोवर के सिटी पार्क में लगी मूर्ति से छतरी चोरी हो गई। ऐसे ही पुराने मामलों की पड़ताल की तो सामने आया कि इस तरह के हर बड़े मामले में पुलिस अब तक खाली हाथ ही है। 16़ वर्ष पहले रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल के सामने मानसिंह द्वितीय की प्रतिमा स्थापित की गई थी।
स्थापना के कुछ बाद ही मानसिंह की प्रतिमा पर लगी तलवार चोरी हो गई। जिसकी लालकोठी थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी। लेकिन अभी तक चोरों का कोई सूराग नही लगा। गत 23 अक्टूबर को रामबाग सर्किल पर लगी अष्टधातु की 6 मूर्तियां चोरी हुई थी। इसका ज्योति नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था। इससे पहले भी यहां मूर्ति चोरी हो चुकी है।
जयपुर विकास प्राधिकरण जेडिए (जेडीए) ने शहर में लगवाए स्टेच्यू की सुरक्षा के लिए निजी गार्ड लगवाए हुए हैं। हर महीने सर्वजनिक संपत्तियों की सुरक्षा पर करीब 20 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन फिर भी चोर वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो जाते हैं।
शहर के थानों में केवल सार्वजनिक संपत्तियां खराब करने के मामलों में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। लेकिन बीते बीस वर्षों में सार्वजनिक संपत्ति चोरी होने के प्रकरणों में पुलिस कोई कार्रवाई नही कर सकी। अभी तक एक भी वारदात का खुलासा नही हुआ। वहीं कुछ घटनाओं की रिपोर्ट ही दर्ज नही करवाई गई।
रिपोर्टर : रोहित सैनी
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…