जयपुर। बारिश के मौसम में अधिकतर लोग राजस्थान के सवाईमाधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) और अलवर स्थित सरिस्का अभ्यारण (Sariska Tiger Reserve) में घूमने जाते हैं। क्योंकि ये दोनों ही जगहें पर्यटन के लिए शानदार है। रणथंभौर और सरिस्का में जबरदस्त हरियाली होने के साथ ही यहां पर पशु पक्षियों को देखने का भी अलग ही मजा है। साथ ही फोटोग्राफी लवर्स के लिए भी ये दोनों जगहें काफी अच्छी हैं। लेकिन, अब पर्यटकों को इन दोनों ही जगहों को लेकर झटका लग सकता है।
आज से रणथंभौर नेशनल पार्क और सरिस्का बाघ परियोजना 3 महीने के लिए बंद कर दिए गए हैं। इसका सीधा सा मतलब ये है कि पर्यटक अब पूरे जंगल में घूम नहीं सकेंगे। सरिस्का में भ्रमण के लिए केवल 2 रूट ही ओपन रहेंगे। जबकि, अलवर बफर जोन में पर्यटकों के लिए सफारी चालू रहेगी। वहीं, रणथंभौर में जोन 1 से 5 तक को 30 सितंबर तक बंद कर दिया है। हालांकि, बफर जोन 6 से 10 में ही पर्यटकों के लिए पूरे साल खुला रहेगा।
आपको बता दें कि बारिश के सीजन में वन्यजीवों में ब्रीडिंग एवं वनस्पति के अंकुरित होने का समय होता है जिसको ध्यान में रखते हुए रणथंभौर नेशनल पार्क और सरिस्का बाघ परियोजना को हर साल 3 महीने के लिए बंद कर दिया जाता है। अब 1 अक्टूबर 2024 से इन्हें फिर से पर्यटकों के लिए पहले की तरह ही खोला जाएगा।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…