Ravindra Bhati Threat: राजस्थान में लगातार अपराध की घटनाओं में इजाफा हो रहा है और अपराधी अब खुले आम लोगों को जान से मारने की धमकी देकर दहशत फैलाने का काम कर रहे है। लेकिन नेताओं को सबसे ज्यादा धमकी दी जा रही है और निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार एक युवक ने वीडियो में कहा है कि भाटी को जल्द खुलेआम मारेंगे।
यह वीडियो एक दिन पुराना बताया जा रहा है और वीडियो सामने आने के बाद बालोतरा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं भाटी को बार-बार मिल रही धमकी से उनके समर्थकों में भी भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है और ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
यह भी पढ़े: 4 जून के बाद BJP के इन बड़े नेताओं पर गिर सकती है गाज, सट्टा बाजार का दावा!
बाड़मेर लोकसभा सीट पर इस बार कैलाश चौधरी, उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी ने चुनाव लड़कर मुकाबले को रोचक बना दिया। राजस्थान में दूसरे चरण में बाड़मेर में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई। उस दिन बायतु में रविंद्र सिंह भाटी के समर्थकों के साथ मारपीट हुई उसके बाद उनके ही समर्थकों को पुलिस ने पकड़कर गिरफ्तार कर लिया।
दूसरे दिन 27 अप्रैल को भाटी और उनके समर्थकों ने बालोतरा एसपी ऑफिस के आगे धरना देकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान सोशल मीडिया पर भाटी को जान से मारने धमकी दी गई। पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया और एक बार फिर उनको धमकी दी गई है।
भाटी को धमकी मिलने के बाद प्रदेश भर में उनके समर्थकों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। धमकी देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सीबीआई से मिले आदेश के बाद बाड़मेर एसपी ने एक पीएसओ को बढ़ाकर दो पीएसओ लगाए थे।
यह भी पढ़ें : Phalodi Satta Bazar 9 May 2024: सट्टा बाजार में 300 से कम सीटों पर सिमटी BJP ,PM मोदी को झटका!
सोशल मीडिया पर 1:26 मिनट का वीडियो है। जिसमें युवक जयश्री राम मित्रों कहते हुए बोलता है कुछ दिन पहले वीडियो आया था कि एक कुत्ता बोल रहा है कि लिखकर क्यूं धमकी दे रहा है। खुले आम धमकी क्यूं नहीं दे रहा है। मैं उसे को बोलना चाहता हूं कि तेरे बाप रविंद्र सिंह भाटी को खुलेआम मारेंगे वो भी जल्द से जल्द। हमने कभी नहीं कहा गाली देकर शराब पीकर मर गए, दारू पीकर, रोड पर एक्सीडेंट मर गए। फिर उनको भोग लगा रहे हो। घर में बाप-दादा मर जाता है, कहते है कि हम अफीम खाते थे। मैं तो ऐसे लोगों का खुलेआम विरोध करता हूं।
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…