जयपुर। बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra singh bhati) चुनाव में जीत प्राप्त करने के बाद क्षेत्रवासियों का आभार जताने के लिए यात्राएं कर रहे हैं। इसके लए रविंद्र भाटी जन सम्मान पदयात्रा की शुरूआत कर चुके हैं। विधायक भाटी ने अपनी इस यात्रा की शुरुआत शिव विधानसभा मुख्यालय स्थित बाबा गरीब नाथजी के मठ में पूजा अर्चना करके की।
यह भी पढ़ें : हनुमान बेनीवाल गांव-गांव पहुंच कर निपटा रहे समस्याएं, नागौर को मिले 100 करोड़
सूर्य मंदिर पहुंच कर किए दर्शन
रविंद्र सिंह भाटी ने आज गांव देवका स्थित ऐतिहासिक धरोहर सूर्य मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। यहां पर ग्राम पंचायत राजडाल और बरीयाड़ा की टीम ने भी साफ-सफाई और श्रमदान का कार्य किया। अब कल यानि 13 जनवरी को सूर्य मंदिर देवका में सूर्य नमस्कार का 8:15 बजे का कार्यक्रम रखा है।
यह भी पढ़ें : BJP छोड़कर MLA बने चंद्रभान सिंह आक्या ने सांवलिया सेठ को चढ़ाया कुकर, जानें क्यों
12वीं सदी का है यह सूर्य मंदिर
बताया गया है कि यह मंदिर भारत और पाकिस्तान की बॉर्डर के पास बाड़मेर-जैसलमेर रोड़ पर 62 किमी दूरी पर स्थित है। यह मंदिर गांव देवका में स्थित है जिसें 12वीं-13वीं शताब्दी में बनाया गया था। इस मंदिर की वास्तुकला अदभुत है। इसी देवका गांव में 2 और मंदिरों के खण्डहर हैं जिनमें भगवान गणेश की मूर्तियां विराजमान है। देवका गांव के मंदिर समूह में सूर्य मंदिर के अलावा शिव, कुबेर और विष्णु के भी मंदिर मौजूद हैं।