जयपुर। Ravindra Singh Bhati : राजस्थान के सबसे फेमस और कम उम्र विधायक रविंद्र सिंह भाटी के आज की संख्या में लाखों की संख्या में समर्थक व फेन हैं। क्योंकि जिस तरह से भाटी ने भाजपा से बगावत करके राजस्थान विधानसभा चुनावों में अपनी ताकत का लोहा सभी पार्टियों को मनवाया वो जबरदस्त था। उस समय रविंद्र सिंह भाटी ने BJP से बागावत के बाद शिव विधानसभा सीट (Sheo assembly MLA) से निर्दलीय विधायक के तौर पर जबरदस्त जीत हासिल की थी। हालांकि, अब लोकसभा चुनाव 2024 को ऐलान के बाद एकबार फिर यह चर्चा है कि रविंद्रसिंह भाटी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) लड़ेंगे?
यह भी पढ़ें : Morning News Epaper पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रविंद्र सिंह भाटी के बयान से मची खलबली (MLA Ravindra Singh Bhati Speech)
आपको बता दें कि रविंद्र भाटी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस के लिए कहा है कि वो एक भी सीट नहीं जीत पाएगी। जबकि, भाजपा द्वारा 25 सीटें जीतने के दावे पर उन्होंने मौन साध लिया। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि भाटी लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में कूदेंगे या यह भाजपा में जाने का इशारा है।

रविंद्र भाटी को अभी BJP से है लगाव (MLA Ravindra Singh Bhati With BJP)
हाल ही में शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी ने कहा था कि विधानसभा चुनाव में पार्टी (भाजपा) ने उनको मौका नहीं दिया था। हालांकि, राजनीति में उठा पटक चलती रहती है, यहां कोई नई चीज नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि घर में बर्तन बजते रहते हैं, लेकिन मतलब यह नहीं होता कि घर छोड़कर चले जाना चाहिए। हालांकि, उनके इस बयान से अब राजनीति गरमा गई है कि रविंद्रसिंह भाटी को अभी बीजेपी से लगाव है।
यह भी पढ़ें : विधानसभा में दहाड़े Ravindra Singh Bhati , सत्ता पक्ष और विपक्ष को दिखाया आईना
लोकसभा चुनाव लड़ेंगे रविंद्र सिंह भाटी Loksabha Election 2024 Ravindra Singh Bhati
विधायक रविंद्रसिंह भाटी का कहना है विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण की परिस्थितियां कुछ और थीं जिस वजह से उन्हें टिकट नहीं मिल सका। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी ने अपना काम किया और उन्होंने अपना। उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का आशीर्वाद मिला और विधायक बनाया। लेकिन अब भाटी लोकसभा चुनाव में परिस्थितियों को देखकर निर्णय लेने की बात कह रहे हैं।

अभी भी BJP में हैं रविंद्र सिंह भाटी
रविंद्र सिंह भाटी के बयान के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वो फिर से बीजेपी में जा सकते हैं या बीजेपी की तरफ से उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 में उम्मीदवार बनाया जा सकता है। हालांकि, आपको बता दें कि रविंद्र सिंह भाटी अभी भी बीजेपी के मेंबर हैं जिसका खुलासा उनके ट्वीटर पेज से हुआ है। जी हां, सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले और पॉपुलर नेता रविंद्र सिंह भाटी के ट्विटर पर पेज को जब मॉर्निंग न्यूज इंडिया टीम ने विजिट किया तो वहां कुछ अलग ही कहानी मिली। दरअसल, Ravindra Singh Bhati Twitter Account उन्हीं के नाम से है जहां उनकी प्रोफाइल में MLA, Sheo Constituency, Former President (2019-2022), JNVU (Jodhpur university), Social Worker, Member @bjp4india के साथ ही Social worker, आदि मेंशन किया हुआ है। उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट August 2019 में बनाया था। रविंद्र भाटी के ट्विटर पेज (जिसका नाम अब X है) पर 236.2K Followers हैं और 1,008 लोगों को Follow करते हैं। इसी ट्विटर पेज से खुलासा हुआ कि वो बीजेपी मेंबर हैं। इसी ट्विटर पेज पर रविंद्र भाटी ने Member @bjp4india मेंशन किया हुआ जिससें यह साफ होता है कि वो अभी भी बीजेपी मेंबर हैं। अब आने वाले समय में भाजपा और रविंद्र भाटी क्या गोटी बिठाने वाले हैं यह देखने वाली बात है।