जयपुर। Ravindra Singh Bhati : राजस्थान में छात्र संघ चुनाव को लेकर राजनीति एकबार फिर गरमा गई है। राजस्थान विधानसभा में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने शून्य काल में सरकार को घेरते हुए छात्र संघ चुनाव को लेकर सवाल उठाए हैं। सरकार छात्रसंघ चुनाव कराना चाहती है या नहीं इसको लेकर भाटी ने अपने सवालों में उसकी मंशा जानने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि राजनीति की पहली सीढ़ी छात्र संघ चुनाव है और उन्होंने ये चुनाव कराने को लेकर मांग उठाई है। दूसरी तरफ, छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर जोधपुर में NSUI के 3 कार्यकर्ता पानी की टंकी पर चढ़ गए। हालांकि, बाद इन तीनों को पुलिस ने नीचे उतारकर हिरासत में ले लिया।
छात्र संघ चुनाव होंगे या नहीं
गौरतलब है कि पिछली गहलोत सरकार ने कुलपतियों की रिपोर्ट के आधार पर छात्र संघ चुनाव पर रोक लगा दी थी जो अभी भी जारी है। इसी को लेकर राजस्थान में छात्र नेताओं में गुस्सा है। वहीं, अब विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने छात्र संघ चुनाव को लेकर विधानसभा में मुद्दा उठा दिया है। अपने सवालों के जरिए राज्य सरकार से यह जानने की कोशिश की है कि सरकार छात्र संघ चुनाव कराएगी अथवा नहीं? उन्होंने इसको लेकर कहा कि युवा देश का भविष्य है और उनमें राजनीतिक क्षमता का विकास छात्र संघ चुनाव के जरिए होता है। भाटी ने यह भी कहा कि छात्र संघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी है। इस सीढ़ी से विधानसभा अध्यक्ष समेत राज्य के कई नेता राजनीति के इस मुकाम पर पहुंचे हैं।
इस तरह चुनाव कराए सरकार
भाटी ने छात्र संघ चुनाव का पक्ष लेते हुए कहा कि राज्य सरकार स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से नियमित रूप से छात्र संघ चुनाव करवाए। उन्होंने कहा यह भी कहा कि छात्र संघ चुनावों का नहीं होना नवीन शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन में बाधक है। युवा नेता ने कहा कि युवाओं में राजनीति क्षेत्र में नेतृत्व क्षमता छात्र संघ चुनाव से होती है जो देश के निर्माण में युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चितता करती है। गौरतलब है कि छात्र संघ चुनाव को लेकर हाल ही में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की तरफ से दिए गए बयान से छात्र राजनीति में बवाल मच गया था। लेकिन, अब छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर ABVP व NSUI एकजुट होकर सरकार से मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी तक दे रहे हैं।