Rajasthan Election Result: राजस्थान में एक बार फिर से राज बदल गया है. 1993 से चला आ रहा रिवाज 30 साल बाद भी नहीं बदल पाया है. रुझानों में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाती हुई नजर आ रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हार स्वीकार कर ली है.
रुझानों में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से काफी पीछे रह गई है. वहीं भाजपा बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चौंकाया है. उन्हीं से एक नाम है रविंद्र सिंह भाटी का. रवींद्र सिंह भाटी चुनाव जीतने में सफल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Result: राजस्थान में भगवा राज! भाजपा के 4 धर्मगुरु ने जीता चुनाव
बाड़मेर की शिव सीट से जीते रविंद्र सिंह
रविंद्र सिंह ने यह चुनाव निर्दलीय लड़ा था. वे बाड़मेर की शिव सीट से प्रत्याशी थे. उन्होंने यहां कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी के उम्मीदवारों को पटखनी दी. कांग्रेस और भाजपा को धूल चटाते हुए निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी 4790 मतों से चुनाव जीत चुके हैं.
इन नेताओं को चटाई धूल
रविंद्र सिंह भाटी ने अपनी जीत से कांग्रेस और भाजपा को चौंका दिया है. इस सीट से कांग्रेस के अमीन खान, भाजपा के स्वरुप सिंह और एक अन्य निर्दलीय फतेह खान चुनावी मैदान में थे. सभी को रवींद्र सिंह भाटी ने पछाड़ दिया है.
यह भी पढ़ें: BJP नेता Upen Yadav ने नंगे पैर किया था प्रचार, इतने से वोट मिले की जमानत जब्त हुई
सिर्फ 26 साल के हैं भाटी
बता दें कि रविंद्र सिंह भाटी की पहचान छात्र नेता के रुप में हैं. जबकि अब वे विधायक के रुप में जाने जाएंगे. रविंद्र सिंह भाटी सिर्फ 26 साल के हैं. यह उनका पहला विधानसभा चुनाव था और उनकी विधानसभा के चुनावी मैदान में शानदार एंट्री हुई है. छोटी सी उम्र में ही उन्होंने इतिहास रच दिया है.
BJP से बगावत कर चुके हैं भाटी
बता दें कि इस चुनाव से पहले रविंद्र सिंह भाटी ने भाजपा का दामन थामा था. उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें टिकट दिया जाएगा लेकिन भाजपा ने स्वरुप सिंह को टिकट दे दिया था. ऐसे में भाटी ने भाजपा से बगावत कर दी और निर्दलीय चुनाव लड़ा.