स्थानीय

भाटी, बेनीवाल और रोत करेंगे बड़ा गड़बड़झाला, बनाया ये प्लान, भजनलाल की मुश्किलें बढ़ी

Ravindra Singh Bhati and Rajkumar Roat : जयपुर। राजस्थान की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। उपचुनाव से पहले राजस्थान की राजनीति का सियासी पारा भी हाई है। सभी पार्टियों अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। लेकिन उप चुनाव से पहले कई ऐसी तस्वीरे सामने आ रही है, जिसके अलग-अगल सियासी मायने निकाले जा रहे है। अब बाड़मेर से एक ही तस्वीर निकलकर सामने आ रही है। जहां विधानसभा और लोकसभा में सबसे चर्चित रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) , उम्मेदाराम बेनीवाल (ummedaram beniwal) और राजकुमार रोत (rajkumar roat ) एक साथ दिखाई दिए है। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे है कि आने वाले उपचुनाव में कुछ बड़ा होने वाला है। तो चलिए पूरे मसले को विस्तार से समझते है पूरी गणित।

यह खबर भी पढ़ें:-Jhunjhunu News : ग्राम विकास अधिकारी ने पंचायत फंड से किए पत्नी के खाते में 80 लाख ट्रांसफर

एक ही मंच तीन बड़े दिग्गज

राजस्थान की 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले प्रदेश की सबसे चर्चित व हॉट सीटों में शुमार बाड़मेर लोकसभा सीट से एक दूसरे खिलाफ चुनाव लड़े सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय प्रत्याशी रहे शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी एक बार फिर से चर्चा हैं। इस बार राजस्थान के ये दोनों नेता बाड़मेर में आयोजित हुए एक रोड़ शो और कार्यक्रम में मंच साझा साझा करने के चलते सुर्खियों में आए। बाड़मेर में आदिवासी अधिकार दिवस पर निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी, कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल और BAP सांसद राजकुमार रोत एक साथ रोड शो किया। समर्थकों ने तीनों का जोरदार स्वागत किया। अब यह देखना बात होगी की रविंद्र सिंह भाटी, उम्मेदाराम बेनीवाल और राजकुमार रोत के एक मंच पर आने से उप चुनाव में भाजपा की कितनी मुश्किलें बढ़ती हैं।

रविंद्र सिंह भाटी खासी चर्चा में

तीनों नेताओं के साथ दिखने से सियासी अटकलें लगाई जा रही हैं। सबसे ज्यादा चर्चा रविंद्र सिंह भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल की हो रही है क्योंकि दोनों नेताओं ने एक दूसरे के सामने लोकसभा का चुनाव लड़ा था और दोनों एक दूसरे पर जमकर हमलावर रहे है। रविंद्र भाटी ने निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए करीब साढ़े 5 लाख वोट पाकर कांग्रेस के उम्मेदाराम को कड़ी टक्कर दी थी। राजनीतिक जानकर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का सबसे बड़ा कारण जातीय समीकरण को बताते हैं।

भाटी के पक्ष में अमीन खान

रविंद्र सिंह भाटी मूल ओबीसी राजपूत और अल्पसंख्यक के भरोसे निर्दलीय मैदान में उतरे थे। मूल ओबीसी राजपूत समाज को अपने पक्ष में करने में कामयाब रहे, लेकिन अल्पसंख्यक समुदाय को पक्ष में लाने के लिए अमीन खान के भरोसे थे। लेकिन अमीन खान विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा में अल्पसंख्यक समुदाय को भाटी के पक्ष में लाने कामयाब नहीं हो पाएं। चुनाव के आखिरी दिन तक अल्पसंख्यक वोटर्स ने अपने पत्ते नहीं खोले और अंत में 80 फीसदी वोटबैंक कांग्रेस के साथ चला गया। ऐसे में कांग्रेस जाट, अल्पसंख्यक और दलित समाज के समीकरणों पर अपने दम पर चुनाव जीतने में कामयाब रहीं।

यह खबर भी पढ़ें:-भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, राजस्थान में 500 करोड़ के खर्च से बनेगी फिल्म सिटी

अमीन खान भूमिका पर उठे थे सवाल

लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अमीन खान ने कांग्रेस के नेताओं पर भीतर घात कर विधानसभा चुनाव में हराने और कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष फतेह खान की पार्टी में वापसी का विरोध किया था, लेकिन पार्टी ने उनको नजरंदाज कर दिया, जिसके चलते अमीन खान ने पार्टी से बगावत कर रविंद्र सिंह भाटी का समर्थन किया था। इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें निष्कासित भी कर दिया था. चुनाव में हार के बाद अमीन खान और रविंद्र सिंह भाटी दोनों ही नए समीकरण साधने में लगे थे।

लेकिन अब उम्मेदाराम बेनिवाल, रविंद्र सिंह भाटी और राजकुमार रोत का साथ आना नई राजनीतिक खिचड़ी पकने की और इशारा कर रहा है। लेकिन रविंद्र सिंह भाटी इन दिनों बाड़मेर जैसलमेर की राजनीति के अब तक के नए राजनीतिक समीकरण बनाने के प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन, राजनीतिक जानकर इसे प्रेशर पॉलिटिक्स भी बता रहे हैं। आने वाला समय ही बताएगा ये प्रेशर पॉलिटिक्स है या पश्चिमी राजस्थान की राजनीति में युवाओं की भागीदारी के बाद नया बदलाव है।

Bhup Singh

Recent Posts

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सराहे पीएमश्री स्कूल राहोली के शैक्षणिक नवाचार

टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…

2 दिन ago

क्षत्रिय समाज की बड़े आंदोलन की तैयारी: ठाकुर शिवराज सिंह शक्तावत

जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…

3 दिन ago

नववर्ष पर होगा विराट पथ संचलन

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…

6 दिन ago

गुलाबी नगरी में राष्ट्र सेविका समिति का पथ संचलन, भारत माता के जयकारों से पथ संचलन का स्वागत

जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…

6 दिन ago

कौन कहता है राणा सांगा हारे थे! टोंक का ये शिलालेख बताता है खानवा के युद्ध में जीते थे

— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…

1 सप्ताह ago

राजस्थान जैन सभा के युवाओं को धर्म से जोडने की अनूठी पहल

Rajasthan News :  जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…

1 सप्ताह ago