आज से राजस्थान में 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं (RBSE 12th Board Exam Start 2024) शुरू हो गई है जो 4 अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षा से पहले प्रदेशभर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और सभी जिलों में सुचारू रूप से परीक्षाओं का आयोजन करने के लिए बोर्ड (RBSE) अजमेर द्वारा जिला परीक्षा संचालन समिति (DECC) का भी गठन करने का फैसला किया है। इसके अध्यक्ष जिला कलेक्टर और सह अध्यक्ष के तौर पर पुलिस अधीक्षक को जिम्मेदारी मिली है।
यह भी पढ़ें : CM Bhajanlal का 28 फरवरी का प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम हुआ निरस्त, जानें इसकी वजह
8:30 बजे शुरू होगी परीक्षा
बोर्ड के अनुसार सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी में लगभग 20 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इनमें सीनियर सैकेण्डरी के लगभग 9 लाख, सैकेण्डरी के 10 लाख से ज्यादा छात्र विद्यार्थी शामिल हैं। (RBSE 12th Board Exam Start 2024) प्रदेशभर में 6 हजार से ज्यादा परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं और परीक्षाओं का समय सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक का तय किया है।
कंट्रोल रूम
बोर्ड समस्या निवारण करने के लिए परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। (RBSE 12th Board Exam Start 2024) इस कंट्रोल रूम में 4 अप्रैल तक 24 घंटे बोर्ड स्टाफ तैनात रहेगा जो परीक्षा आयोजन संबंधी दिशा निर्देश या किसी तरह की गड़बड़ी व समस्या का निदान जल्द से जलद करेगा।
यह भी पढ़ें : Bhajanlal Sarkar में दुराचारी और नशेड़ी टीचर्स की खैर नहीं, पुलिस और बुलडोजर ऐसे लेंगे एक्शन
छात्र रखें खास ध्यान
परीक्षार्थी को परीक्षा में प्रश्न पत्र पर निर्धारित स्थान पर ही अपना रोल नंबर लिखना होगा।
परीक्षा के बाद आंसर शीट में अंतिम लिखित प्रश्न के बाद ‘समाप्त’ शब्द लिखना होगा।
परीक्षा कक्ष में एडमिट कार्ड, पेन, पेंसिल, इरेजर, शार्पनर, स्केल, सुई वाली घड़ी, पानी की पारदर्शी बोतल के अलावा कुछ नहीं लाना होगा।
अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक अन्य महत्वपूर्ण आईडी कार्ड लेकर जाना होगा। जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड या बोर्ड का एडमिट कार्ड आदि जरूरी है।