RBSE 8th Board Exam: राजस्थान में 28 मार्च से आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा के लिए पंजीयक और शिक्षा विभाग एग्जाम की तैयारियों में लग चुके हैं। इस बार आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए 12 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों के लिए लगभग 10 हजार परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
प्रवेश पत्र जल्द होंगे जारी
आठवीं बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जल्दी जारी कर दिए जाएंगे। अगले सप्ताह तक विद्यार्थियों की रोल नंबर लिस्ट जारी करने की तैयारी कर ली गई हैं और साथ ही ऑनलाइन सत्रांक भरने का प्रोसेस भी जल्द शुरू की जाएगी। डाइट लेवल पर भी आठवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को अन्तिम रूप देने की तैयारी की जा रही है।
आठवीं की परीक्षा के लिए बोर्ड बना दिया गया
पहले आठवीं की परीक्षा स्कूल लेवल पर ही आयोजित होती थी लेकिन नई शिक्षा नीति के कारण बोर्ड परीक्षा शुरू हुई है। पहले दसवीं क्लास की परीक्षा बोर्ड आयोजित होती थी, लेकिन शिक्षा नीति में परिवर्तन में आठवीं क्लास की परीक्षा के लिए बोर्ड बना दिया गया। बीकानेर स्थित प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय को इसकी ज़िम्मेदारी दी गई।
28 मार्च से शुरू होगी परीक्षा
बोर्ड ने बताया की 28 मार्च से परीक्षाएं शुरू हो जाएगी। परीक्षा के जरूरी नियम भी बता दिए गई है और बच्चे इन नियमों का ध्यान रखते हुए परीक्षा देने जाए।
RBSE 8वीं बोर्ड टाइम टेबल 2024
विषय नाम | तिथियाँ (अस्थायी) |
अंग्रेज़ी | 28 मार्च |
गणित | 30 मार्च |
विज्ञान | 1 अप्रैल |
एसएसटी | 2 अप्रैल |
हिंदी | 3 अप्रैल |
तीसरी भाषा (संस्कृतसिंधी/गुजराती) | 4 अप्रैल |