Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आ गई है। बीते पांच साल प्रदेश में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार रही। इस बार भी कांग्रेस पार्टी फिर से सरकार बनाने का दावा कर रही है। बीते पांच सालों में राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच तनातनी काफी बनी रही थी। दोनों दिग्गज नेताओं और उइके समर्थकों के बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर खींचतान जारी रही।
राजस्थान में बीते पांच साल में कांग्रेस पार्टी अंदरूनी कलह से जूझती दिखाई दी। इसी बीच 25 सितंबर की घटना को ना कांग्रेस आलाकमान भूले है और ना सीएम गहलोत खुद। उस घटनाक्रम पर अब जाकर एक मीडिया इंटरव्यू में Ashok Gehlot ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि Sachin Pilot के साथ उनका कभी विवाद था ही नहीं। हम दोनों के बीच झगड़ा तो भाजपा के नेताओं ने करवाया था। कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले सवाल पर भी गहलोत ने जवाब दिया।
यह भी पढ़े: Ashok Gehlot ने मोदी-शाह को बताया ढोंगी! किये ताबड़तोड़ हमले
गहलोत ने कहा '‘मैं अध्यक्ष बनने को तैयार था'
गहलोत ने कहा '‘मैं अध्यक्ष बनने को तैयार था लेकिन विधायक नहीं चाहते थे कि मैं सीएम पद छोड़ अध्यक्ष बनूं।" पायलट के सीएम बनने के सवाल पर गहलोत ने कहा 'सब कुछ अचानक से हुआ था, बाद में जाकर मैंने हाईकमान से माफी मांगी थी।'
राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने पर सीएम कौन बनेगा के सवाल के जवाब में Ashok Gehlot ने कहा- ‘ये हाईकमान तय करेगा. मेरा भविष्य उन्हीं के हाथों में है। मैं अतिसंतुष्ट राजनेता हूं, मुझे कई पद मिल चुके है। मेरी वजह से पार्टी डैमेज नहीं होनी चाहिए।