REET Exam 2024: राजस्थान में शिक्षक भर्ती को लेकर एक ऐसी खबर सोशल मीडिया पर चल रही जिसके कारण लाखों अभ्यार्थी परेशान हो रहे है। बताया जा रहा है कि रीट परीक्षा बंद होने के भ्रामक प्रचार के चलते ऐसा हुआ है और जब यह मामला बढ़ा तो शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक बयान जारी करते हुए इस बात को गलत बताया है। प्रदेश में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को सरल बनाने की प्लानिंग को लेकर बात हो रही है और इसका मतलब यह नहीं है कि राजस्थान में रीट परीक्षा बंद की जाएगी।
रीट परीक्षा को लेकर हर सरकार नया करने का प्रयास करती है और इसी के चलते ऐसी बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें कहा गया है कि रीट भर्ती एक पेपर के माध्यम से होगी। सोशल मीडिया पर मदन दिलावर के बयान के साथ यह दावा किया जा रहा था कि राजस्थान में रीट परीक्षा बंद होने जा रही है।
यह भी पढ़ें: त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी बाड़मेर सीट, सट्टा बाजार के भाव से BJP को लगा झटका
मदन दिलावर की तरफ से कहा गया है कि ‘राजस्थान में नहीं होगी रीट परीक्षा’ ऐसे पोस्ट वह लोग चला रहे है जो बेरोजगारों के दुश्मन है। इस प्रकार की खबरें वायरल करना अनुचित और भ्रामक है। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को अधिक सरल और पारदर्शी बनाने के लिए अधिकारियों के साथ चर्चा की जा रही है। जिसका तात्पर्य यह नहीं है कि रीट परीक्षा बंद होगी।
प्रदेश के युवाओं को 2 वर्षीय बीएड, 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड और बीएससी बीएड कोर्सेज के लिए पहले एग्जाम देना पड़ता है। इसके बाद रीट एग्जाम और आखिर में मुख्य परीक्षा देनी होती है। इस पूरी प्रक्रिया में कई साल गुजर जाते हैं और बहुत कम लोग इसमें सफल हो पाते हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों का समय व्यर्थ ना हो, इस उद्देश्य से प्लानिंग की जा रही है।
मदन दिलावर की तरफ से अधिकारियों को शिक्षक भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए कहा गया है। ताकि युवाओं के कई साल बर्बाद न हो और जल्द से जल्द युवाओं को रोजगार मिले। इसका मतलब नहीं है कि रीट परीक्षा बंद होगी। रीट पात्रता परीक्षा है, उसमें कुछ बदलाव नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: 4 जून के बाद तय होगा Pilot और Vasundhara का भविष्य, जानें पूरी खबर
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News Epaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…