Youth Festival : जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा हर वर्ष की भाती इस साल भी युवा महोत्सव का आगाज किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इसके जरिए से युवा अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है, बता दें कि युवा महोत्सव ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य युवा महोत्सव आयोजित होगा।
यह भी पढ़ें:- Deoli-Uniyara by-election : नरेश मीणा को हेलीकॉप्टर दे गया ये नेता, बीजेपी-कांग्रेस के उड़े होश
युवा महोत्सव का उदेश्य
(1) प्रतियोगिता के आधार तला कसा जगत एवं नवाचार युवा सितारों की।
(2) राज्य के 15 से 20 आयु वर्ग के युवा कलाकर प्रतिभाशाली युवाओं की खोज करना।
(3) राज्य की दुर्लभ एवं लुप्त का संवर्धन, संरक्षण एवं प्रोत्साहन करना।
(4) पारंपरिक एवं ग्रामीण कलाओं को प्रचारित करना।
(5) विभिन्न कलात्मक व प्रौधोगिकी विकसित करना है।
युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं
(1) Thematic (विज्ञान/ डिजिटल मेला आयोजित कर
(2) सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं (समूह लोक गायन, समूह लोक नृत्य एकल लोक गायन,
(3)-Life Skill (कविता पाठ कहानी लेखन चिश्कल भाषण)
(4) Yuva Kriti हस्त कला, वस्त्र, कला, कृषि उत्पादक
(5) राजस्थान की लुप्त कला जैसे-फड़, रावण हत्था, रम्मत, अलगोजा, माण्डला, लांघामोंगणीहार, कठपुतली, खड़ताल, मोरचंग आदि।
पुरस्कार राशि
ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में विजेताओं को नकद पुरस्कार राशि से सम्मानित एवं राष्ट्रीय युवा महोत्सव के विजेता को अन्तर्राष्ट्रीय युवा भ्रमण कार्यक्रम में सहयोगी होंगे।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।