जयपुर। सीकर जिले में स्थित रेवासा धाम (Rewasa Dham) पीठाधीश्वर स्वामी राघवाचार्य जी महाराज (Raghavacharya Maharaj) का आज 30 अगस्त को निधन हो गया है जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार रेवासा धाम में कल किया जाएगा। उनके निधन के बाद से ही लोगों के मन सवाल उठ रहे थे कि अब इस पीठ का उत्तराधिकारी (Rewasa Dham New Pithadhishwar) कौन बनेगा। हालांकि, अब इसका उत्तर सामने आ चुका है क्योंकि महंत राघवाचार्य जी ने अपनी मृत्यु से पूर्व ही इस पीठ का उत्तराधिकारी कानूनी तौर पर लिखित रूप में घोषित कर दिया था।
यह भी पढ़ें : रेवासा धाम महंत राधवाचार्यजी महाराज का दिल का दौरा पड़ने से निधन, आज शाम 4:15 बजे अंतिम संस्कार
रेवासा धाम श्रीजानकीनाथ मंदिर के उत्तराधिकारी के तौर पर राघवाचार्य जी ने साल 2015 में ही इस पीठ का उत्तराधिकारी घोषित (Raghvacharya ji Maharaj Announcement Document) कर दिया था। जिसके कागजात अब सामने आ चुके हैं। उनकी घोषणा के अनुसार राजेन्द्रदास देवाचार्य मलूकपीठाधीश्वर, बसीवट, वृन्दावनधाम (Rajendra Das Devacharya Ji Maharaj) को अग्रपीठाधीश रैवासा धाम घोषित किया गया है। अब ये ही रेवासा पीठ का संचालन करेंगे। हालांकि, जो महंत राघवाचार्य द्वारा जिन कागजों पर यह घोषणा की गई थी उनमें स्टांप वाले प्रथम पृष्ठ पर जो कुछ भी लिखा है वो इस प्रकार है:—
घोषणा पत्र
!! श्री गणेशाय नमः !!
मैं, डॉ. स्वामी राघवाचार्य वेदान्ती अग्रपीठाधीश रैवासाधाम, सीकर (राजस्थान)ए आयु 63 वर्ष, हाल निवासी श्रीजानकीनाथ बडा मन्दिर, रेवासा धाम, सीकर अध्यक्ष, श्री जानकीनाथ बड़ा मन्दिर ट्रस्ट, रैवासा धाम, सीकर अपने पूर्ण होश-हवास, स्थिरबुद्धि एवम् स्वस्थचित्त अवस्था में पंजीकृत ट्रस्ट डीड दिनांकित 14-10-1981 में मुझे प्रदत्त अधिकारों के अनुसरण में आज सोमवार दिनांक 30.11.2015 को बमुकाम रैवासाधाम, सीकर श्रीजानकीनाथ बडा मंदिर के निम्न ट्रस्टीगणों के समक्ष श्रीजानकीनाथ बड़ा मन्दिर ट्रस्ट के सुचारू संचालनार्थ एवम् भगवत् सेवा के सुचारू रूप से सम्पदानार्थ जगतगुरू द्वाराचार्य श्री राजेन्द्रदास देवाचार्य मलूकपीठाधीश्वर, बसीवट, वृन्दावनधाम को अग्रपीठाधीश रैवासा धाम, सीकर के रूप में अपना उत्तराधिकारी एतद्द्वारा घोषित करता हूँ।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…