Rising Rajasthan Summit 2024: राजस्थान में तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। शहर को खूबसूरती से सजाया जा रहा है। मानों किसी दुल्हन को तैयार किया जा रहा हो। और ये समारोह होने जा रहा है 9 से 11 दिसंबर के बीच में। सरकार की तरफ से पूरी तैयारियों को मॉनीटर किया जा रहा हैं। इनवेस्टमेंट समिट का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। इस समारोह के उदघाटन समारोह में पीएम मोदी भी आएंगे। वायुसेना के विमान से यहां आएंगे। जानकारी के मुताबिक इनवेस्टमेंट समिट में करीब 20 लाख करोड़ रुपए के एमओयू होने जा रहे हैं। यानी अब तक राजस्थान में हुई इनवेस्टमेंट समिट से करीब 2 गुना ज्यादा के निवेश का दावा सरकार कर रही है। पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने 2022 में हुई निवेश समिट में करीब 11 लाख करोड़ रुपए के निवेश के लिए एमओयू किए गए थे।
यह भी पढ़ें :-जेल से रिहा होंगे Naresh Meena, सर्व समाज ने उठाया ये बड़ा कदम
देश—विदेश से आने वाले मेहमानों को राजस्थान की संस्कृति से अवगत करवाया जाएगा। जिसके लिए उन्हें आमेर, जयगढ़, नाहरगढ़, जंतर मंतर, हवामहल, अलबर्ट हॉल, झालाना लेपर्ड सफारी और कई जगहों की सैर करवाई जाएगी। यही नहीं यहां की यूएसपी को भी उनके सामने रखा जाएगा।
एयरपोर्ट से शुरू होकर आने वाले सभी सर्किल पर खूबसूरत झालरों, फूलों और पौधों को सजाया जाएगा। इसके लिए यहां पनसेटिया साल्विया, डेन्थस, डॉग फ्लावर, बोगनवेलिया, पनिहारी, मटका प्लांट लगाए गए हैं। यही नहीं एयरपोर्ट से होटलों तक जाने वाले रास्तों और पुलों आदि पर राजा महाराजाओं और हाथी—घोड़ों की ट्रेडिशनल पेंटिंग की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) ने कहा कि…
Rajkumar Roat News : जयपुर। बांसवाड़ा से BAP सांसद राजकुमार रोत ने इलाहाबाद हाई कोर्ट…
Naresh Meena News : राजस्थान उपचुनाव में थप्पड़ कांड से चर्चित हुए नरेश मीणा की रिहाई…
Maserati MSG Racing 11th Season : नई दिल्ली/जयपुर। एफआईए फॉर्मूला ई वर्ल्ड चैम्पियनशिप नए रोमांचक…
Rajkumar Roat News : झोपड़ी वाले विधायक के नाम मशहूर सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार बड़ी…
Jaipur News : जयपुर। बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हो रहे हिंसक…