लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Rising Rajasthan Summit 2024 : जयपुर। राजस्थान में 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन हो रहा रहा है। इस समिट के जरिए राजस्थान सरकार कई बड़े एमओयू साइन करेगी। राइजिंग राजस्थान समिट को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार जयपुर शहर को आकर्षक रूप से सजाने में लगी है। जिसके लिए सरकार द्वारा सरकारी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं, इस पूरे समिट की व्यवस्था प्रदेश के 50 आरएएस अधिकारी संभालेंगे।
बता दें यह राजस्थान राइजिंग समिट जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक यानी तीन दिन चलेगा। इस समिट में बतौर पार्टनर 16 देश शामिल होंगे जबकि अन्य 16 देश इसमें भाग लेंगे। इस दौरान प्रदेश के कृषि, ऑटो-मोबाइल, शिक्षा-स्वास्थ, पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों के विकास के लिए निवेश होगा। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर 2024 को सीतापुरा स्थित जयपुर प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र से करेंगे और समिट का पहला दिन सौर ऊर्जा से संचालित किय़ा जाएगा।
इस समिट में कौन-कौन से देश बतौर पार्टनर शामिल रहे हैं जिनमें अर्जेंटिना, ब्राजील, जापान, डेनमार्क, मलेशिया, वेनेजुएला, नेपाल, पोलैंड, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्विट्जरलैंड, कोस्टा रिका, क्यूबा, मोरक्को, ओमान बतौर पार्टनर शामिल हैं। इनके अलावा राइजिंग राजस्थान समिट में ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, घाना, पराग्वे, इंडोनेशिया, इराक, रूस, सेशेल्स, इंग्लैंड, थाइलैंड, जिम्बाब्वे, इजिप्ट, ईक्काडोर, फिनलैंड, मेडागास्कर, चाड सहित कुल 16 देश इस समिट में भाग ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें :- Naresh Meena की रिहाई इतने किलोमीटर की दंडवत यात्रा कर रहा है सवाई माधोपुर का ये युवक
राइजिंग राजस्थान समिट के पहले दिन यानी 9 दिसंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट का उद्घाटन करेंगे और पूरे दिन ग्लोबल बिजनेस एक्सपो कार्यक्रम हो रहा है जिसमें प्रदेश की मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री, टेक्नोलॉजी, पर्यटन सहित खनन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में निवेश होंगे।
राइजिंग राजस्थान समिट के दूसरे दिन प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव हो रहा है जिसमें स्टार्टअप, शिक्षा, हेल्थ, कृषि, पब्लिक और प्राइवेट इनवेंस्टमेंट सहित सप्लाई चैन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में निवेश होंगे।
राइजिंग राजस्थान समिट के तीसरे और अंतिम दिन यानी 11 दिसंबर 2024 को MAME कॉन्क्लेव हो रहा है, जिसमें राज निवेश, राज उद्योग के क्षेत्र में निवेश होगा। इस समिट से प्रदेश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे।
राइजिंग राजस्थान समिट में देश-विदेश के उद्योगपतियों के अलावा बड़े औद्योगिक संगठन भी शामिल होंगे। इस समिट से राजस्थान में निवेश आने की संभावनाएं बढ़ेंगी और उद्योगपति के लिए आयात-निर्यात का दायरा फैलेगा।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Madan Rathore News : जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore)…
Jaipur News : जयपुर। बांग्लादेश में हो रहे नरसंहार एवं हिंदू उत्पीड़न के विरोध में…
Rajkumar Roat News : राजस्थान में तीन ऐसे नेता हैं जिन्होंने ना केवल राजस्थान गर्वमेंट…
Rajasthan Politics : राजस्थान उपचुनाव के रिजल्ट के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार के कयास लगने…
Madan Rathore News : जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया…
Madan Rathore News : जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore)…