Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के मैदान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी (RLP Fourth Candidate List Rajasthan) कर दी है। इस लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। लिस्ट में भाजपा-कांग्रेस के बागी नेता शामिल है।
भाजपा-कांग्रेस के बागी RLP के टिकट से मैदान में
आरएलपी ने कपासन से पिछली बार कांग्रेस प्रत्याशी रहे आनंदीराम, आसींद से बीजेपी के बागी रहे धनराज गुर्जर, लूणकरणसर से बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवदान मेघवाल, वहीं खाजुवाला से जयप्रकाश बांगड़वा, बीकानेर पूर्व से एड. मनोज बिश्नोई और बीकानेर पश्चिम से मजीद खोखर को मैदान में उतारा है।
इन चुनावों में RLP और ASP का है गठबंधन
आरएलपी के प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट में 3 एससी, 1 बिश्नोई, 1 गुर्जर और 1 मुस्लिम को उम्मीदवार को टिकट मिला है। आरएलपी ने पहली सूची में 10 और दूसरी सूची में 11 और तीसरी सूची में 2 और चौथी सूची में 6 उम्मीदवारों का नाम उजागर कर दिया है। चुनाव में RLP ने ASP से गठबंधन किया है।
छोटे भाई की सीट पर हनुमान भरेंगे हुंकार
पार्टी के संयोजक व सांसद बेनीवाल खींवसर सीट से खुद चुनावी मैदान में उतरे हैं। इससे पहले इस सीट से उनके भाई नारायण बेनीवाल चुनाव जीते थे। इस चुनाव में हनुमान बेनीवाल ने चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के साथ गठबंधन किया है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election: जौहरी मीणा हुए कांग्रेस से बागी, निर्दलीय चुनाव लड़ने और जीत का दावा