RLP Hanuman Beniwal Security: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सुप्रीमो और खींवसर विधायक 'हनुमान बेनीवाल' की सुरक्षा व्यवस्था अचानक से बढ़ा दी गई हैं। दरअसल, इंटेलिजेंस एजेंसियों को बड़ा इनपुट मिला है कि उनकी जान को खतरा हो सकता। इसी कारण यह फैसला लिया गया हैं।
पुलिस इंटेलिजेंस को मिले एक इनपुट से पूरे प्रदेश में सनसनी का माहौल बना हुआ हैं। इनपुट मिलते ही खींवसर विधायक की सुरक्षा में क्यूआरटी की टीमों को तैनात कर दिया गया हैं। सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल है, जिसमें बेनीवाल के नागौर स्तिथ घर पर जबरदस्त घेराबंदी देखी जा रही है।
यह भी पढ़े: कचौड़ी-समोसा-जलेबी के लिए तरस जाएंगे सरकारी कर्मचारी, पढ़ें ये नया आदेश
हनुमान बेनीवाल जब देर शाम को घर पहुंचे तो उनके घर पर नागौर पुलिस की क्यूआरटी के 8 कमांडो तैनात दिखाई दिए। बता दे बेनीवाल के पास पहले से सुरक्षाकर्मी है, लेकिन अब आठ कमांडो और लगा दिए गए हैं। इस सुरक्षा के तहत बेनीवाल के घर आसानी से कोई भी प्रवेश नहीं कर सकेगा।
यह भी पढ़े: कर्तव्य पथ पर राजस्थान की झांकी देख चौंक गए फ्रांस के राष्ट्रपति, दिया ये रिएक्शन
आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल को किससे खतरा है, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया हैं। लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि खतरा गंभीर हैं। यही वजह है कि उन्हें तगड़ी सुरक्षा अचानक से दी गई हैं। एजेंसी इनपुट के बाद जब पुलिस ने देखा तो हनुमान बेनीवाल जयपुर से नागौर के लिए रवाना हो चुके थे। ऐसे में पुलिस ने बीच रास्ते ही हनुमान बेनीवाल को एस्कॉर्ट देना शुरू कर दिया। कई पुलिस गाड़ियां बेनीवाल के काफिले के आगे-पीछे दौड़ती रही।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…