जपयुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता व सांसद हनुमान बेनीवाल से आज सुबह जयपुर आवास पर राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग के संदर्भ में मुलाकात की। उन्होंने छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेता शुभम रेवाड़ से भी मुलाकात की। आपको बता दें कि काफी लंबे समय से छात्र चुनावों की मांग कर रहे हैं जिसका समर्थन हनुमान बेनीवाल लगातार कर रहे हैं। छात्रों के समर्थन में हनुमान बेनीवाल आज राजस्थान यूनिवर्सिटी पहुंचे और छात्रों की मांग का समर्थन किया।
यह भी पढ़ें : चुनावी मैदान में कूदे पन्या सेपट, ऐसा वादा किया लोग देखते रह गए
छात्रों ने की बेनीवाल से मुलाकात
हनुमान बेनीवाल के राजस्थान यूनिवर्सिटी दौरे से पहले हरकेश छावड़ी के साथ पूजा वर्मा, संजना चौधरी,महेंद्र यादव,रविंद्र महलावत, राहुल महला, सोनू बैरवा, कोमल मोहनपुरिया, दिवांशी खंडेलवाल,विकास घोषल्या, कमल चौधरी, शिव प्रसाद जाट, दीपेंद्र सिंह गुर्जर, मनोज, अमित बाटड़, जतिन, अभिमन्यु सुरजीत बिजारनीया, प्रिंस पुनिया, रमेश आदि ने उनसे मुलाकात की।
यह भी पढ़ें : अजमेर में घोड़े को तिरंगे में रंगना पड़ा भारी, शख्स पर होगी इतनी बड़ी कानूनी कार्रवाई
हमीद मेवाती ने बोला हमला
विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं की सक्रियता बढ़ती जा रही है। इसी के साथ ही नेताओं के बयान भी सामने आ रहे है। भाजपा अल्पसंख्य मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद मेवाती ने सांसद हनुमान बेनीवाल पर जुबानी हमला बोल दिया है। प्रदेश अध्यक्ष हमीद मेवाती ने हनुमान बेनीवाल पर हमला बोलते हुए बेनीवाल की जीत पर कई सवाल खड़े कर दिए है। विधानसभा चुनाव के चलते भाजपा की और से लगातार बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेशाध्यक्ष हमीद मेवाती खींवसर पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी ली।
यह भी पढ़ें : हनुमान बेनीवाल पर बरसे हमीद मेवाती, बताया कैसे जीते थे चुनाव
भाजपा ने किया परिर्वतन का दावा
हमीद मेवाती ने बैठक के दौरान आरएलपी पार्टी तथा आरएलपी सुप्रीमों सांसद हनुमान बेनीवाल पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान हमीद ने आरएलपी पार्टी को आढ़े हाथ लेते हुए जमकर तंज कसा। मेवाती ने सांसद बेनीवाल पर निशाना साधते हुए कहा नागौर सांसद भी मोदीजी की लहर के कारण ही जीत पाए है। खींवसर विधायक पर तंज कसते हुए कहा खींवसर विधायक भी उसी लहर में विधायक बने है। खींवसर की जनता परिवर्तन चाहती है। भाजपा यह परिवर्तन लाकर रहेगी।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…