शनिवार को हनुमान बेनीवाल ने चित्तौड़गढ़ का दौरा किया। इस दौरान उन्होनें भाजपा और कांग्रेस दोनों को आड़े हाथों लिया। मेवाड़ दौरे पर बेनीवाल ने एक तरफ वहां के बढ़ते क्राइम पर राज्य सरकार पर निशाना साधा तो दूसरी तरफ पहलवानों के समर्थन में केंद्र सरकार को भी नहीं बख्शा।
बाहुबली नेता को बचा रही केंद्र सरकार
हनुमान बेनीवाल ने पहलवानों के समर्थन में कहा कि आखिर सजा में देरी क्यों की जा रही है। सरकार एक बाहुबली नेता को अपराध से बचाने की कोशिश कर रही है। अगर किसी आम आदमी के द्वारा ऐसा कोई गुनाह किया जाता तो उसे तुरंत सजा दे दी जाती। लेकिन बाहुबली नेता को अभी तक भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। आखिर इसके पीछे केंद्र सरकार की क्या मंशा है।
आरएलपी का अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन करेगा बड़ी पार्टियों का सफाया
राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सियासत तेज होने लगी है। हनुमान बेनीवाल ने चितौड़ दौरे पर कहा कि आरएलपी अन्य दलों के साथ गठबंधन करेगी और कांग्रेस-बीजेपी के खिलाफ सभी दलों से बात कर रही है। बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस-बीजेपी को छोड़कर जो अन्य पार्टियों को करीब 80 लाख वोट मिले थे वो इस बार डबल होंगे और ये सारी पार्टियां मिलकर सत्ता में आने को आतुर भाजपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देगी।
इसके अलावा हरियाणा की JJP के संबंध में पूछे गए सवाल पर बेनीवाल ने कहा कि जिस पार्टी का कोई वजूद ना हो वो यहां कभी नहीं आ सकते। इनके अलावा बेनीवाल ने कई मुद्दों पर बातचीत की। मेवाड़ दौरे पर पहुंचे बेनीवाल ने यहां बढ़ते क्राइम और स्थानीय लोगों के रोजगार को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। स्थानीय लोगों को रोजगार मिले इसके लिए काफी दिनों से आंदोलनरत है।