भरतपुर। भरतपुर में सड़क हादसे की खबर से पूरा राजस्थान सहम गया है। लखनपुर थाना क्षेत्र के आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे-21 पर हंतारा के पास सड़क हादसा हुआ। हादसा इतना दर्दनाक था की इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। अलसुबह बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की गाड़ी के परखच्चे उड गए। और मौके पर चिख पुकार मच गई।
हादसे में 12 की मौत
इस हादसे दर्जनों लोग घायल हो गए। बस में करीब 57 लोग सवार थे, सूत्रों की मानें तो मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है, क्योंकी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे में 7 महिलाएं तथा 5 पुरूष शामिल है। गुजरात के भावनगर के रहने वाले थे सभी मृतक। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस सने शव अपने कब्जे में लिए वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
यह भी पढ़े: Hanuman Beniwal: हनुमान बेनीवाल को साधने में लगी कांग्रेस, खोल दिया सरकारी खजाना
बस का डीजल पाइप फटा
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की भरतपुर के भावनगर से बस मथुरा होते हुए हरिद्वार जा रही थी। तभी अचानक से भरतपु- आगरा हाईवे पर बस का डीजल पाइप फट गया और इसी दौरान दूसरी और से आ रहहे ट्रक ने सड़क पर खड़े लोगों को टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पुलिस को ड्राइवरव ने दी।
सीएम गहलोत ने जताया दुख
सड़की पर पड़े शवों को देख हर कोई सहम सा गया। हादसे के बाद हाईवे पर दोनों और जाम लग गया। वहीं अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के द्वारा घायलों के होश में आने के बाद पूछताछ की जाएगी। साथ ही घायलों की परिजनों से संपर्क किया जाएगा। वहीं हादसे को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने भी दुख जताया, साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया।