अलवर। राजस्थान में आए दिन लुटेरी दुल्हनों के मामले सामने आते हैं। लुटेरी दुल्हन पहले शादी करती हैं और फिर मौका पाकर सारा सामान लेकर वहा से भाग जाती हैं। ऐसा ही एक मामला अलवर जिले में सामने आया हैं जहां लुटेरी दुल्हन का पति ही लूट के लिए शादी करवाता था। अलवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस लुटेरी दुल्हन से पूछताछ कर रही हैं।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की आरोपी अभी तक अपनी पत्नी की चार शादियां करवा चुका हैं। पुलिस ने बताया की आरोपी अपनी पत्नी की शादी करवाने के लिए लड़कों से भारी रकम लेता था। शादी होने के बाद लुटेरी दुल्हन कुछ दिन साथ रहने के बाद मौका पाकर वहा से ज्वेलरी व नकदी लेकर फरार हो जाती थी।
पुलिस ने बताया की अलवर जिले के बानूसर के मीना मोहल्ला निवासी हरिमोहन मीना की शादी असम की रहने वाली दीप्ति नाथ के साथ हुई थी। इस शादी में लाखों रूपए खर्च हुए थे। हरिमोहन को कुछ दिनों बाद ही अपनी पत्नी पर शक होने लगा यह बात उसने अपने परिवार के सदस्यों को बतई। दीप्ति ने जैसे ही घर से भागने का प्रयास किया तभी सभी ने मिलकर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के पूछताछ करने पर दीप्ति ने बताया की उसके पहले से ही दो बच्चे हैं। पुलिस ने मामले की जांच की तो सामने आया की लोयकलिथा ने दीप्ति की फिर से शादी करवाई थी। लोयकलिथा शादी के नाम पर लोगों को ठगा करता था। वह अपनी पत्नी की अब तक चार शादियां करवा चुका था। शादि के 15 दिनों के भीतर लुटेरी दुल्हन घर फरार हो जाया करती थी।