RPSC Librarian Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने लाइब्रेरियन ग्रेड II के पदों पर भर्ती निकाली हैं। आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे। संक्षिप्त जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से दे रहे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च तय हुई हैं। ऐसे में समय रहते आवेदन करना होगा।
योग्यता
(Qualification)
लाइब्रेरियन ग्रेड II के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता होना जरुरी हैं। साथ ही राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त लाइब्रेरी साइंस में डिग्री या डिप्लोमा भी होना आवश्यक हैं।
आयु सीमा
(Age Limit)
RPSC Librarian Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई हैं।
चयन प्रक्रिया
(Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। 400 अंकों की परीक्षा होगी और इसमें 2 पेपर होंगे। प्रत्येक पेपर में 200 अंकों के प्रश्न होंगे। पेपर की अवधि 2 घंटे होगी। नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। गलत उत्तर के लिए निर्धारित अंकों में से एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।
यह भी पढ़े: New Bank Jobs: बैंक में निकली 500 पदों पर वैकेंसी, Salary भी मिलेगी उम्मीद से ज्यादा!
आवेदन शुल्क
(Application fee)
- सामान्य (यूआर)/बीसी/ईबीसी (क्रीमी लेयर) के लिए: रु. 600/-
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/बीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस (एनसीएल)/दिव्यांग के लिए: रु. 400/-
- सभी उमीदवार परीक्षा का भुगतान ऑनलाइन मोड से करेंगे।