अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग के कर्मचारी डीपीसी की मांग को लेकर लम्बें समय संघर्ष कर रहे हैं। लम्बें समय से कर रहे संघर्ष के बाद आखिरकार कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट गया। कर्मचारी पांच दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर सभी अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी धरने पर बैठ गये, कर्मचारियों का आरोप है की आरपीएससी खुद अन्य विभागों की डीपीसी करता है, लेकिन सरकार के आदेश के बावजूद अब तक आरपीएससी के कर्मचारियों की डीपीसी नहीं हुई है। आरपीएससी के कर्मचारियों को डीपीसी के लिए बार-बार आंदोलन करना पड़ रहा हैं।
आरपीएससी प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी
आयोग कार्मिकों ने 23 जून 2023 तक डीपीसी आयोजित करवाने की आयोग प्रशासन को चेतावनी दी है। मंत्रालयिक कर्मचारियों कि मांग है की राज्य सरकार द्वारा कार्मिकों को 2 साल की छूट देते हुए नियमित डीपीसी करने संबंधी परिपत्र 17 मई 2023 को जारी किया गया था इसके अनुक्रम में शासन सचिवालय में 18 मई 2023 को नियमित डी.पी.सी. आयोजित की जा चुकी है। 6 अन्य विभागों में भी डीपीसी का आयोजन किया जा चुका है, लेकिन आयोग कार्मिकों की नियमित डीपीसी प्रशासनिक उदासीनता के चलते आज तक भी लंबित है।
डीपीसी की मांग कर रहे कर्मचारीयों ने नियमित डीपीसी आयोजित किए जाने के संबंध में पूर्व में भी 26 मई तथा 30 मई 2023 को ज्ञापन दिए थे। कर्मचारीयों ने कहा कि समय पर डीपीसी आयोजित नहीं किया जाना कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात है, जिसके कारण आयोग कार्मिकों में रोष व्याप्त है। कर्मचारीयों के धरने पर बैठने से कामकाज पर सीधा असर पड़ेगा।
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…