Rs 450 LPG Cylinder Rajasthan: राजस्थान की नवनिर्वाचित 'भजनलाल सरकार' ने अपना पहला चुनावी वादा पूरा कर दिया है। सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने प्रदेशवासियों को नए साल के पहले महीने की एक तारीख से 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा कर दी है। लेकिन इस कीमत में एलपीजी सिलेंडर लेने का लाभ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के लाभार्थी और चयनित बीपीएल परिवार ही ले सकेंगे।
450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि एक जनवरी 2024 से प्रदेश की महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। सब्सिडी राशि लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित की जाएगी। सीएम ने कहा प्रदेश सरकार संकल्प पत्र में जनता से किए सभी वादे पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है।
यह भी पढ़े: 2024 से पहले 'राजस्थान पुलिस' का 'ऑपरेशन डोमिनी', अपराधियों में भय
साल भर में लाभार्थी ले सकेंगे 12 सिलेंडर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा योजना के तहत साल भर में लाभार्थी कुल 12 सिलेंडर ले सकेंगे। इससे प्रदेश की गरीब महिलाओं को रसोई खर्च का भार कम होने से राहत मिलेगी और धुएं से भी मुक्ति मिलेगी। इसके लिए लाभार्थी को विकसित भारत यात्रा शिविरों में पंजीयन करवाना होगा।
यह भी पढ़े: 'भजनलाल सरकार' के मंत्रिमंडल का विस्तार आज, ये 23 नाम दौड़ में
राज्य को देश में अग्रणी बनाने पर जोर
सीएम ने टोंक में भारत संकल्प यात्रा शिविर को संबोधित करने के दौरान कहा कि हम प्रतिबद्धता के साथ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई इस यात्रा को सफल बनाकर आमजन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएंगे। सीएम ने कहा हमारी सरकार राज्य को देश में अग्रणी बनाने पर काम कर है है।