जयपुर। RSS यानि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान प्रांत प्रचारक निम्बाराम (Nimbaram) की तरफ से हिंदू साम्राज्य दिवस (Hindu Samrajya Diwas) के मौके पर समाज के सभी वर्गों में समरता को लेकर बड़ी बात कही गई है। दरअसल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से जयपुर के वरूण पथ मानसरोवर स्थित वेदना निवारण केन्द्र में हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने कहा कि 350 वर्ष पूर्व ज्येष्ठ शुक्ल त्रयोदशी के दिन एक नए सूर्य का उदय हुआ था। बर्बरता और उत्पीडऩ का सामना कर रहे हिंदुओं को अत्याचारों से मुक्त कराने के लिए शिवाजी महाराज ने हिंदू पदपादशाही की स्थापना की।
निंबाराम ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिसकी स्थापना 100 वर्ष पूर्व हुई, हिंदुओं का संगठन है। यह संगठन विश्व को शांति के मार्ग पर ले जाने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि हम समाज के सभी वर्गों में समरसता चाहते हैं। इसके लिए स्वयंसेवकों को अपने घरों से इसकी शुरुआत करने पर जोर दिया। उन्होंने अपने दैनिक आचरण, क्रिया व्यवहार खान-पान वेशभूषा में स्वदेशी अपनाने का आग्रह किया। अपने आसपास पर्यावरण का ध्यान रखना करते हुए भारतीय सामाजिक मूल्यों की स्थापना के लिए कुटुंब प्रबोधन और नागरिकों कर्तव्य पर जोर दिया।
यह भी पढ़ें: RSS मना रहा हिंदू साम्राज्य दिवस, जानिए शिवाजी महाराज से क्या है इसका नाता
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक अधिकारी के एन गुप्ता ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को देश-भक्त संगठन के रूप में विश्व में पहचान की बात कही। कार्यक्रम में भाग संचालक मानसिंह चौहान भी मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम से पूर्व निंबाराम ने माधव बस्ती स्थित पार्क में 5 पौधे रोपित किए।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…