जयपुर। RSS क्रीड़ा भारती (RSS Kreeda Bharti) की तरफ से सूर्य रथ सप्तमी (Rath Saptami) पर 16 फरवरी को 108 सूर्य नमस्कार (108 Surya Namaskar) का आयोजन प्रातः 7 बजे किया जा रहा है। RSS क्रीड़ा भारती की ओर से आयोजित किए जा रहे इस 108 सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की सूचना प्रसारित कर दी गई है। रथ सप्तमी के अवसर पर 108 सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन जयपुर में सुप्रसिद्ध रामनिवास गार्डन स्थित अल्बर्ट हॉल (Ramniwas Bagh Jaipur Albert Hall) के सामने किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में RSS व उससें जुड़े विभिन्न संगठनों के बंधुओं, विभिन्न संस्थानों समेत जयपुरवासी बंधु हिस्सा ले रहे हैं।
आरएसएस क्रीडा भारती (RSS Kreeda Bharti) की ओर से सूर्य रथ सप्तमी के अवसर पर किए जा रहे इस कार्यक्रम में 108 सूर्य नमस्कार (108 Surya Namaskar) लगाने वाले बंधुओं को व्यक्तिगत प्रामाण पत्र भी दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के इच्छुक सभी जयपुरवासी बंधुओं को निर्धारित समय पूर्व पहुंचना होगा ताकि कार्यक्रम नियम समय पर शुरू किया जा सके।
यह भी पढ़ें: RSS मालवीय भाग का परशुराम पार्क में हुआ एकत्रीकरण, स्वयंसेवकों ने किए ये प्रदर्शन
आरएसएस क्रीडा भारती (RSS Kreeda Bharati) की तरफ से 16 फरवरी को ही प्रातः 7 बजे नगर स्तर पर भी सूर्य नमस्कार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। नगर स्तर पर यह कार्यक्रम नगर बंधु एकसाथ एकत्र होकर कर सकते हैं। इसके अलावा किसी शिक्षण अथवा अन्य संस्थान में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है। नगर स्तर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में न्यूनतम 4 कार्यक्रम व 13 सूर्य नमस्कार मंत्र सहित करने हैं। संस्थानों में सूर्य नमस्कार 13 सूर्य नमस्कार लगाने समेत न्यूनतम 4 कार्यक्रम करने पर संस्थान को प्रमाण पत्र (व्यक्तिगत नहीं) दिया जाएगा।
आरएसएस क्रीडा भारती (RSS Kreeda Bharati) की तरफ से सूर्य रथ सप्तमी पर आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में संस्थान और नगरों पर एकत्रीकरण हेतु क्रीड़ा भारती का बैनर दिया जा रहा है। किस नगर व संस्थान को कितने बैनर चाहिए इसको लेकर अपने भाग पर नगर व संस्थान का नाम लिखवाना है। इसके साथ ही 108 सूर्य नमस्कार लगाने वालो को जानकारी भी शीघ्र देनी है।
यह भी पढ़ें: RSS गुरु गोविंद सिंह शाखा का वार्षिक उत्सव सम्पन्न, येष्टी और घोष का हुआ प्रदर्शन
आरएसएस क्रीड़ा भारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) द्वारा गठित एक भारतीय खेल संगठन है। इसमें देश के प्रत्येक नागरिक विशेषकर युवाओं को शारीरिक एवं मानसिक खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है। क्रीडा भारती की स्थापना वर्ष 1992 में पुणे, महाराष्ट्र में की गई थी।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 2025 में 100 वर्ष पूर्ण (RSS 100 Years Complete) होने जा रहे हैं। ऐसे में इस अवसर पर Morning News India ‘संघ सीरीज’ चला रहा है। इस सीरीज में संघ से जुड़ी हर तरह की खबर पढ़ने व देखने के लिए कवर की जा रही है। ऐसे में आप भी नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करके पेज को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब कर लें ताकि कोई नया अपडेट आते ही आपके पास तुरंत मैसेज पहुंच जाए।
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…