जयपुर। राजस्थान पर्यटन विकास निगम ने राजस्थान में बंद पड़ी व घाटे में चल रही राजस्थान पर्यटन विकास निगम की 36 होटलों को ऑपरेशन एंड मेंटिनेस पर देने की तैयारीयां शुरू कर दी हैं। आरटीडीसी की और से 19 साल 11 महीने के लिए इन होटलों को ऑपरेशन एंड मेंटिनेस पर दिया जाएगा। इसको लेकर पीडीकोर की और से कार्य भी पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही इन होटलों की मार्केट वैल्यू भी निकाली जा रही हैँ। ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस की इस प्रक्रिया में पैलेस ऑन व्हील्स को भी शामिल किया गया है। कैबिनेट से पास करवाने के बाद अब पैलेस ऑन व्हील्स को भी ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस पर देने की तैयारीयां शुरू कर दी गई हैं।
आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा राजस्थान पर्यटन विकास निगम बोर्ड में उनकी नियुक्ति होने के बाद पैलेस ऑन व्हील्स खड़ी थी जिसे फिर से शुरू करवाया गया। पैलेस ऑन व्हील्स फिर से शुरू होने के बाद से अब तक 4 करोड़ के प्रॉफिट में है। होटल कारोबार में भी राजस्थान पर्यटन विकास निगम ने लाभ प्राप्त किया है। होटल व्यवसाय में 1 करोड़ का लाभ प्राप्त किया है। राठौड़ ने कहा यदि राजस्थान पर्यटन विकास निगम अपने बंद पड़े होटलों को ऑपरेशन एंड मेंटिनेस पर देता है तो इससे राजस्थान पर्यटन विकास निगम को काफि लाभ प्राप्त होगा।
आरटीडीसी चैयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने इस दौरान कहा कोटा चंबल रिवर फ्रंट में क्रूज चलाने के लिए आरटीडीसी का ऑफर है। जिस पर असेसमेंट चल रहा हैं। राठौड़ ने कहा राजस्थान पर्यटन विकास निगम की बैठक 7 जून को बुलाई गई थी इस बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे। बोर्ड की बैठक के दौरान लिए गए फैसलों को बोर्ड से पास करवाया जाएगा।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…