RU Admission Start 3 June 2024: राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन को लेकर इंतजार कर रहे हजारों स्टूडेंट्स को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि यूनिवर्सिटी ने 1 जून से शुरू होने वाली एडमिशन प्रक्रिया को फिलहाल अगले 48 घंटे के लिए स्थगित कर दिया है। एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में तकनीकी समस्या आ गई और इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एडमिशन प्रक्रिया को रोकने का फैसला किया है।
एडमिशन प्रक्रिया 3 जून से शुरू होगी
राजस्थान यूनिवर्सिटी की तरफ से बताया गया कि एडमिशन प्रक्रिया 1 जून से शुरू होने वाली थी। लेकिन सॉफ्टवेयर में दिक्कत होने की वजह से एडमिशन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। इसे ठीक होने में 2 दिन का समय लगेगा और ऐसे में अब 3 जून से एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। जो अगले 10 दिन तक तक जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में मोदी नहीं राहुल का चला सिक्का, सट्टा बाजार में कांग्रेस की दमदार वापसी!
फॉर्म करेक्शन का मौका
आवेदन के दौरान स्टूडेंट्स से गलतियां हो जाती है और जिन्हें दुरुस्त करने के लिए दो दिन फॉर्म करेक्शन का मौका भी दिया जाएगा। इसके बाद फाइनल कट ऑफ लिस्ट जारी होगी और इसके बाद प्रवेश दिया जाएगा।
1 जुलाई से शैक्षणिक गतिविधि शुरू
बीए, बीकॉम, बीएससी पास कोर्स, ऑनर्स कोर्स के साथ सर्टिफिकेट कोर्स के लिए स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलेगा और इसके बाद 1 जुलाई से शैक्षणिक गतिविधि शुरू हो जाएगी।
एडमिशन परसेंटेज के आधार पर होगा
राजस्थान यूनिवर्सिटी में इस बार परसेंटाइल फॉर्मूले की जगह परसेंटेज के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। क्योंकि पिछले कुछ सालों में राजस्थान यूनिवर्सिटी में परसेंटाइल फॉर्मूले के आधार पर एडमिशन हो रहा था। इस प्रक्रिया से भी एक बोर्ड के स्टूडेंट्स को नुकसान हो रहा था। ऐसे में यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा परसेंटेज के आधार पर एडमिशन करने का फैसला किया गया है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में BJP को इन सीटों पर लगेगा झटका, सट्टा बाजार ने चौंकाया
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।