Naresh Meena News : जयपुर। समरावता गांव का विवाद अब और बड़ा मोड़ ले रहा है। उपचुनाव के दौरान हुए थप्पड़ कांड और उसके बाद की घटनाओं को लेकर नरेश मीणा और समरावता के 60 अन्य लोगों को न्याय नहीं मिलने पर अब मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गांववालों और नरेश मीणा के समर्थकों ने 17 तारीख को बड़ा ऐलान कर दिया है, आइए जानते है क्या है पूरा मामला?
बता दें कि नरेश मीणा पिछले 35 दिनों से जेल में बंद हैं। समरावता में नरेश मीणा की रिहाई को लेकर एक बार फिर बवाल मच गया है। नरेश मीणा की रिहाई को लेकर कल यानी 17 दिसंबर को सुनवाई होनी है। सर्व समाज ने नरेश मीणा की जमानत अर्जी पर सुनवाई के एक दिन पहले समारावता में सर्व समाज मीटिंग बुलाई है। अगर 17 तारीख तक समरावता के 60 लोगों और नरेश मीणा को न्याय नहीं मिला, तो समरावता में ऐसा आंदोलन खड़ा होगा, जिसकी गूंज पूरे राजस्थान और देश में सुनाई देगी।
यह भी पढ़ें :- पंचायत चुनाव टाले, अब प्रतिनियुक्ति से सुधार, सरकार का आखिरी दांव क्या?
17 तारीख को पीएम मोदी राजस्थान आने वाले है और इसी दिन नरेश मीणा की रिहाई पर फैसला आना है। 17 दिसंबर को समरावता में बड़ी संख्या में भीड़ जुटेंगी। पीएम मोदी राजस्थान में होंगे। अगर नरेश मीणा की रिहाई नहीं होती है तो राजस्थान में बड़ा बवाल हो सकता है। पीएम मोदी के राजस्थान पहुंचने और नरेश मीणा की रिहाई से पहले समारावता से नेता पहलाद मीणा का एक बयान खूब वायरल हो रहा है। वायरल हुए इस वीडियो में नेताजी बड़े आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं। नेताजी ने पर्ची सरकार को चेतावनी दी है कि देश का प्रधानमंत्री 17 दिसंबर को राजस्थान की धरती पर आ रहा है। अगर नरेश मीणा की रिहाई नहीं होती है तो जनता ने पीएम मोदी को हवा में लहराने और ठहराने का मन बना लिया है।
समरावता के लोगों और आंदोलनकारियों ने साफ कर दिया है कि अगर न्याय नहीं मिला, तो 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजस्थान में होने वाली सभा के जवाब में समरावता में उससे 8 गुना बड़ी सभा की जाएगी। यह दावा सिर्फ एक चेतावनी नहीं, बल्कि एक सख्त संदेश है कि वे अब पीछे हटने वाले नहीं हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की सभा जहां पूरे देश की नजरों में रहती है, वहीं इस घोषणा ने आंदोलन को और गंभीर बना दिया है। समर्थकों का कहना है कि यह सभा सिर्फ संख्या में बड़ी नहीं होगी, बल्कि यह आंदोलनकारियों के आक्रोश और उनकी मांगों को मजबूती से सामने रखेगी। पीएम मोदी की सभा से 8 गुना बड़ी सभा करने की घोषणा को लेकर राजस्थान में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। प्रशासन और पुलिस के लिए यह बड़ा सिरदर्द बन सकता है। समरावता में नेताजी चेतावनी देते हुए कहा, भजनलाल शर्मा और पीएम मोदी को बता देना।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।