कांग्रेस की ओर से पीएम मोदी को खत्म करने पर दिए गए बयान को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है। कांग्रेस के बयान को लेकर मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में विपक्ष की ओर से हंगाम किया गया यहां तक की भाजपा विधायकों कने सदन से वॉकआउट भी कर दिया। जानकारी के अनुसार कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की ओर से मोदी को खत्म करने वाले बयान और कृषि और पशुपालन की अनुदान मांगों पर राजस्थान विधानसभा में बहस के बाद भाजपा विधायकों ने वॉकआउट किया।
विधानसभा में मंगलवार को अनुदान मांगों पर बहस के दौरान सतीश पूनिया का भाषण जैसे ही खत्म हुआ भाजपा ने अचानक रंधावा के बयान का मुद्दा उठाकर हंगामा शुरू कर दिया। भाजपा विधायक मदन दिलावर ने सदन में कहा कि राजस्थान में आतंकवादी घुस गए हैं, जनता आतंकित है। उस आतंकवादी ने कहा है कि मोदी को खत्म कर दो। आतंकवादियों को सरकार ने अब तक नहीं पकड़ा है। सरकार चुपचाप बैठी हुई है। मोदीजी की हत्या करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। इसके बाद भाजपा विधायकों ने जोर-जोर से बोलते हुए उनका समर्थन किया।
दिलावर के बोलते ही बीजेपी के कई और विधायक भी खड़े होकर जोर-जोर से बोलने लगे। सदन में हंगामे के हालात बन गए। कांग्रेस विधायकों और माकपा विधायक बलवान पूनिया ने कहा कि सोमवार को आदिवासियों की बात हो रही थी तो इन्होंने हंगामा किया। आज ये किसानों पर चर्चा नहीं होने देना चाहते।
बीजेपी विधायकों ने वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी। बीजेपी विधायकों ने सुखजिंदर सिंह रंधावा मुर्दाबाद के नारे लगाए। कुछ देर हंगामे के बाद उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने जिस तरह देश के प्रधानमंत्री के बारे में बयान दिया है, वह निंदनीय है। इसके बाद राठौड़ ने सदन से वॉकआउट की घोषणा की।