Bhajanlal Sarkar News: राजस्थान में नई सरकार बने करीब 6 महीने का समय बीत चुका है। अब प्रदेश में बीजेपी की भजनलाल सरकार सत्ता में है। बीजेपी सरकार बनने के बाद से ही पूर्ववर्ती कांग्रेस की गहलोत सरकार के अलग-अलग फैसलों की लगातार समीक्षा कर रही है। गहलोत सरकार में शुरू की गई योजनाओं को या तो परिवर्तित कर दिया गया है, या फिर उन्हें बंद किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब ग्रामीण और शहरी ओलंपिक को बंद किया जाएगा।
भजनलाल सरकार ने गहलोत सरकार में शुरू हुए ग्रामीण और शहरी ओलंपिक को बंद करने का फैसला किया है। इसकी जगह पर भजनलाल सरकार खेल कॉम्पिटिशन की नई स्कीम लाने पर विचार कर रही है। बताया जा रहा है कि, प्रदेश सरकार खेलो इंडिया गेम्स की तर्ज पर खेलो राजस्थान यूथ गेम्स करवाने पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम हो रहा है।
सीएम ने बताया, देश में 7 नए IIT , 16 ट्रिपल आईटी, 7 आईआईएम, 15 एम्स और 315 मेडिकल कॉलेज खुले है। इन सबकी वजह से युवाओं के लिए उच्च शिक्षा के अवसरों में बढ़ोतरी हुई है। साथ ही युवाओं को तीन हजार नए आईटीआई की मदद से व्यावसायिक हुनर और कौशल से जोड़ा जा रहा है। सीएम ने कहा राजस्थान सरकार ने भी कुछ ही महीनों में युवाओं के हित में अब तक 17 हजार सरकारी नियुक्तियां दे चुकी है और 70 हजार भर्तियां की जा रही है।
खेलों में क्या करेगी भजनलाल सरकार?
मुख्यमंत्री के मुताबिक-
- – प्रदेश में खेल विश्वविद्यालय खोले जाएंगे।
- – जिला एवं संभाग स्तर पर खेल छात्रावास विकसित किये जाएंगे।
- – खेलो राजस्थान यूथ गेम्स का आयोजन करने पर विचार हो रहा है।