सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने यह बातें कांग्रेस हाईकमान और प्रदेश प्रभारी को खुली चेतावनी देते हुए कही हैं। मंत्री ने साफ चैलेंज देते हुए कहा कि यदि मां का दूध पिया है तो सचिन पायलट के खिलाफ कोई भी अनुशासनात्मक कार्रवाई करके दिखाएं, सभी को छठी का दूध याद आ जाएगा।
वे झुंझुनूं के खेतड़ी के टीबा गांव में शहीद की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के बाद सभा में बोल रहे थे। जहां पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी थे। यहां गुढ़ा ने यह भी कहा कि लोग मुझे कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री जेल भेज देंगे। राजस्थान की सभी जाति के नौजवान और 36 कौम पायलट के साथ हैं। जो उनके लिए जान देने को भी तैयार हैं।
गद्दार, निकम्मा नहीं सुनेंगे
सभा में गुढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री की 63 साल की उम्र में सरकार नहीं बना पाए। अब मुख्यमंत्री 73 के हो गए हैं। पहले कुछ जवानी कुछ बची थी। अब 73 के हो गए, प्रचंड बहुमत आएगा। समाचार समाप्ति की ओर हैं। लोग यह भाषा नहीं सुन सकते, ये गद्दार, नाकारा निकम्मा। नहीं सुन सकते। हमारे धैर्य की परीक्षा न ली जाए। गुढ़ा कभी भी अनुशासनहीनता की कार्रवाई के लिए तैयार रहता है। मेरे खिलाफ झूठे मुकदमे भी किए गए हैं।
पायलट के चेहरे बिन सरकार नहीं, सोलंकी बोले
पायलट के समर्थक कहे जाने वाले विधायक वेद प्रकाश सोलंकी का कहना है कि यदि पायलट का चेहरा चुनावों में आगे नहीं किया तो सरकार मुश्किल है। पायलट की ताकत और चेहरे के कारण ही सरकार आई है। अगर पायलट का चेहरा रहा तब ही कांग्रेस सरकार आएगी। सोलंकी ने सभा में यह भी कहा कि सरकार जो घोषणा करे उसे पूरा करे। सरकार जहां घोषणा करे, नौकरी देने की बात करे उसे पूरा नहीं करती। झुंझुनूं के शहीद की वीरांगना को नौकरी नहीं मिल रही। पायलट के अनशन के बाद उठे विवाद पर खुद समाधान करने का दावा किया है।