Categories: स्थानीय

कांग्रेस हाईकमान के सामने एक चुनौति हैं सचिन पायलट, इन 5 प्वॉइंट में समझिए पूरा गणित

जयपुर। राजस्थान की राजनीति के जादूगर कहे जाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने 40 साल के राजनीतिक कॅरियर में बड़े-बड़े नेताओं को मात दी है और अपना राजनीतिक वर्चस्व कायम रखा है. लेकिन अब उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती सचिन पायलट हैं जो अपने ही हैं. गहलोत 2018 में मुख्यमंत्री जरूर बन गए, लेकिन पायलट ने उन्हें चौन की नींद सोने नहीं दिया. अब एक बार फिर से पायलट ने अपने बगावती तेवर दिखाए हैं और और अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

 

35 करोड़ रुपए की पाकिस्तान से आई नशे की खेप पकड़ी

 

1. वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल के भ्रष्टाचार की मांग
सचिन पायलट ने ऐलान किया कि वो 11 अप्रैल को अनशन करेंगे. राजस्थान में बीजेपी नेता वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में हुए कथित भष्टाचार की जांच की मांग को लेकर पायलट कांग्रेस सरकार के खिलाफ मैदान में उतर रहे हैं.

 

अपराधियों पर चला पुलिस का वज्र प्रहार : प्रदेश भर में पुलिस की 5137 टीमों ने 20,542 बदमाशों को किया गिरफ्तार

 

2. 2018 से जारी है जंग
राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच सियासी वर्चस्व की यह जंग आजकल की नहीं बल्कि 2018 के चुनाव के बाद से ही चली आ रही है. नवंबर 2018 में विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद कांग्रेस राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनी, लेकिन उसे 99 सीटें ही मिल सकीं. ऐसे में मुख्यमंत्री पद को लेकर अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों नेता अड़े थे लेकिन अश्गहलोत जीत गए.

 

वसुंधरा राजे ने किया अपने खिलाफ षड्यंत्र का पर्दाफाश

 

3. बगावत की सूचना लीक
सचिन पायलट के मन में लगातार यह प्रश्न था कि वो राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के हकदार थे और अशोक गहलोत बाजी मार ले गए. पायलट ने विधायकों का समर्थन जुटाना शुरू किया. उन्हें लगा कि उनके साथ 35 से 40 कांग्रेस विधायक हैं, लेकिन सूचना लीक होने से फेल हो गए 2020 में डेढ़ दर्जन विधायकों के साथ सचिन पायलट ने बगावत का झंडा उठा लिया और अशोक गहलोत का तख्ता पलटने की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपने 80 समर्थक विधायकों की बाड़ेबंदी करनी पड़ी. 34 दिन तक विधायकों के साथ सीएम गहलोत भी पहले जयपुर और फिर जैसलमेर के होटलों में रहे. 

 

साडास थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही , करीब 6 किलो अवैध अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार

 

4. प्रियंका के दखल से हुई सुलह
2020 के दूसरे सप्ताह में सचिन पायलट की प्रियंका गांधी से मुलाकात हुई. कई मुद्दों पर बातचीत के बाद कुछ शर्तों पर सचिन पायलट मानने को राजी हुए. 14 अगस्त 2020 को गहलोत बहुमत साबित करने में कामयाब रहे. इसी तरह राज्य सरकार पर आया सियासी संकट टल गया. 

 

खुलेआम पार्टी की धज्जियां उड़ाना पायलट को पड़ सकता है भारी, केंद्रीय समिति एक्शन लेने के मूड में

 

5. इसलिए हो रही है खींचतान
सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों ने कांग्रेस हाईकमान के सामने चुनौती खड़ी कर दी है. दोनों नेताओं के बीच सारी लड़ाई मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर है. पायलट चाहते हैं कि उन्हें सीएम की कुर्सी दी जाए जबकि गहलोत इसके लिए राजी नहीं हैं. पार्टी नेतृत्व भी दोनों ही नेताओं को गंवाना नहीं चाहता. राजस्थान में गहलोत कांग्रेस का वर्तमान हैं तो भविष्य पायलट हैं. ऐसे में पार्टी किसी एक को चुनने की स्थिति में नहीं है और एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रही है. पिछले चार साल से वो संकट को टाल रही है, लेकिन पायलट अब पूरी तरह से आरपार के मूड में हैं. विधानसभा चुनाव में महज छह महीने बचे हैं और उन्हें लगता है कि अभी नहीं तो फिर कभी नहीं. देखना है कि इस बार उनके तेवर पार्टी के अंदर क्या और कितना असर करते हैं.

Anil Jangid

Anil Jangid डिजिटल कंटेट क्रिएटर के तौर पर 13 साल से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। 10 साल से ज्यादा समय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर राजस्थान पत्रिका, 3 साल से ज्यादा cardekho.com में दे चुके हैं। अब Morningnewsindia.com और Morningnewsindia.in के लिए डिजिटल विभाग संभाल रहे हैं।

Recent Posts

Naresh Meena का होगा देवली-उनियारा से राजतिलक, प्रदेशभर में मनाया जाएगा जीत का जश्न

Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…

53 मिन ago

Naresh Meena की 1 लाख वोटों से जीत तय! रिहाई को लेकर आई बड़ी अपटेड

Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…

2 घंटे ago

नेवटा में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, गंदगी वाली जगह भरा जा रहा था बोतल बंद पानी

Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…

21 घंटे ago

प्रद्युमन कुमार और वरिष्ठ नेता बराड़ का निधन संगठन- भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति : Madan Rathore

Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…

22 घंटे ago

पानी सिर से ऊपर निकला… तो अपनी ही सास की सास बनी जयपुर की शुभी शर्मा!

जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…

23 घंटे ago

Kirodi Meena ने पहना दोगलेपन का लिबास मुंह में राम बगल में छुरी, हो गया बड़ा खुलासा!

Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…

23 घंटे ago