Sachin Pilot News : जयपुर। जयपुर में पुलिस की कार्रवाई से नाराज किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) एक्शन मोड़ में आ गए है। वहीं, कांग्रेस भी किरोड़ी के समर्थन में उतर गई है। सचिन पायलट के बयान के बाद बीजेपी में खलबली मच गई है, उन्होंने कहा राज्य सरकार को जनता की आवाज को सुनना चाहिए।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने भाजपा पर सवाल उठाते हुए समरावता कांड की न्यायिक जांच की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि समरावता में सरकार लोगों को घरों में घुसकर मार रही है, जो गलत है। वहीं कांग्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया और सरकार से सवाल किया, पुलिस की गुंडागर्दी या राजकीय कार्य में बाधा ? बताइए मुख्यमंत्री जी.. किसके ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी? क्योंकि गृह मंत्री भी आप हैं और विधानसभा क्षेत्र भी आपका ही है। कार्रवाई नहीं.. तो फिर मत कहिएगा कि जनता #पर्ची_सरकार क्यों कहती है!
जयपुर में पुलिस द्वारा पढ़ाई कर रहे युवाओं को आधी रात में गिरफ्तार करना एक घोर निंदनीय और अलोकतांत्रिक कृत्य है। यह घटना भाजपा सरकार की युवा विरोधी और महिला विरोधी मानसिकता को उजागर करती है।
यह घटना बताती है कि प्रदेश की भाजपा सरकार और पुलिस अब जनता के प्रति जवाबदेह नहीं रह गई…
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) December 4, 2024
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि जयपुर में पुलिस द्वारा पढ़ाई कर रहे युवाओं को आधी रात में गिरफ्तार करना एक घोर निंदनीय और अलोकतांत्रिक कृत्य है, यह घटना भाजपा सरकार की युवा विरोधी और महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाती है। टीकाराम जूली ने कहा, “यह घटना बताती है कि प्रदेश की भाजपा सरकार और पुलिस अब जनता के प्रति जवाबदेह नहीं रह गई है। यह छात्रों पर अन्याय नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर हमला है, बीजेपी सरकार सत्ता के नशे में यह भूल गई है कि लोकतंत्र में जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता है।
यह भी पढ़ें :- Naresh Meena की रिहाई इतने किलोमीटर की दंडवत यात्रा कर रहा है सवाई माधोपुर का ये युवक
टीकाराम जूली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, मैं इस अलोकतांत्रिक कार्रवाई की घोर निंदा करता हूं और भजनलाल सरकार को चेतावनी देता हूं कि युवाओं की आवाज को दबाने का यह प्रयास उन्हें बहुत महंगा पड़ेगा।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।