Sachin Pilot challenge Kirodi Meena : जयपुर। राजस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है और जैसे-जैसे चुनावी तारीख करीब आती जा रही है, वैसे-वैसे बयानबाजी का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है। वहीं सभी उम्मीदवार चुनावी प्रचार में जीजान लगा रखे है और चुनाव जीतने के लिए नए-नए फॉमूले अपना रहे है। वहीं दौसा सीट पर सचिन पायलट (Sachin Pilot) की एंट्री के बाद राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की नींद उड़ गई है, क्योंकि दौसा सचिन पायलट का गढ़ है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला?
पायलट ने बढ़ाई किरोड़ी की टेंशन
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने आज से दोसा में चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है। उन्होंने दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा के समर्थन में चुनावी जन सभा को संबोधित किया। इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि दौसा के गांव गलियों से बहुत पुराना नाता रहा है। दिली रिश्ता है और यह रिश्ता बहुत मजबूत है। उन्होंने कहा कि ये जाति धर्म का नहीं विचारधारा का चुनाव है। सरकार के 10 महीने के कामकाज की अग्नि परीक्षा है जनता हिसाब मांगेगी अब जनता हिसाब मांग रही है। सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान उपचुनाव में जनता सरकार को करारा जवाब देगी। राजस्थान में इस बार कांग्रेस ने किसी दल गठबंधन नहीं किया है। इसपर पायलट ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल बहुत ऊंचा है और चुनाव परिणाम हमारे हक में होंगे।
यह भी पढ़ें:- Deoli-Uniyara by-election : नरेश मीणा को हेलीकॉप्टर दे गया ये नेता, बीजेपी-कांग्रेस के उड़े होश
बीजेपी के राज में हर वर्ग परेशान
पायलट (Sachin Pilot) ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी के राज में हर वर्ग परेशान है कानून व्यवस्था बदहाल है। भाजपा पहले गाय का मुद्दा लेकर आई अब धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए कानून की बात कर रही है। लेकिन प्रदेश में रोजगार की बात नहीं करती है। जनता सब जान चुकी है, उन्होंने कहा है कि दौसा उपचुनाव में कांग्रेस जीत रही है। लेकिन सचिन पायलट के चुनावी मैदान में उतरने के बाद किरोड़ी लाल मीणा और जगमोहन मीणा की टेंशन बढ़ गई है, क्योंकि दौसा में गुर्जर वोट बैंक मीणा के बाद दूसरे नंबर पर है और तीसरे नंबर पर एससी बोट बैंक और चौथे नंबर पर बाह्मण, वैश्य, ठाकुर सामान्य वर्ग का बाहुल्य है। ऐसे में किरोड़ी लाल मीणा भली-भाती जानते है कि अगर गुर्जर बोट बैंक डीसी बैरवा के पक्ष में जाता है, तो दौसा में बीजेपी को जीतना मुश्किल हो जायेगा। हालांकि यह तो वक्त ही बतायेगा कि दौसा सीट से कौन जीत दर्ज करेंगा।
बता दें कि राजस्थान में उपचुनाव 13 नंवबर को होंगे और रिजल्ट 23 नवंबर को आएंगा। बता दें कि बीजेपी ने दौसा से किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने जातिगत समीकरण खेलते हुए डीसी बैरवा को टिकट दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि दौसा में बीजेपी उम्मीदवार जगमोहन मीणा और कांग्रेस उम्मीदवार डीसी बैरवा कड़ी टक्कर होगी। हालांकि यह तो वक्त ही बताएंगा कि दौसा से कौन बाजी मारेगा।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।